मरीजों की सुविधा हेतु अस्पताल को नई एंबुलेंस और स्पेशल वार्ड जल्द कराए जाएंगे उपलब्ध- डॉ. नरेश भार्गव
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में स्थापित वीटा बूथ का मंगलवार को कुलसचिव डॉ. नरेश भार्गव द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शैषणिक मामलों के अधिष्ठाता डॉ. शंभू दयाल, प्राचार्य डॉ. देवेंद्र खुराना और विश्वविद्यालय के सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे। कुलसचिव डॉ. नरेश भार्गव ने कहा कि श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय निरंतर विकासात्मक दिशा की ओर बढ़ रहा है। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे को लगातार मजबूती के साथ खड़ा किया जा रहा है।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिचायकों को दूध, दहिं व पौष्टिक खाद्य पदार्थ की उपलब्धता परिसर में कैंटीन के माध्यम से ही होनी चाहिए। इसी दिशा में यह वीटा बूथ स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि आयुष विवि में प्रदेश ही नहीं देशभर से विद्यार्थी पढ़ाई करने आते हैं, उनकी स्मृति में विश्वविद्यालय को लेकर अच्छे अनुभव जुड़ने चाहिए। छात्र-छात्राओं के लिए जल्द ही कैफेटेरिया खोले जाने की योजना पर काम चल रहा है। इसके साथ ही कुलपति महोदय से प्राप्त निर्देशानुसार अस्पताल में मरीजों की सुविधा हेतु एंबुलेंस और स्पेशल वार्ड शिघ्र ही अस्पताल को उपलब्ध कराया जाएंगा।
इस अवसर पर शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता डॉ. शंभू दयाल ने वीटा बूथ लगने की सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि बूथ लगने से अच्छे, स्वस्थकर खाद्य व पेय पदार्थ विद्यार्थियों को मिल पाएंगे। वहीं श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र खुराना ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के बाद कुछ न कुछ खाने के लिए जरूर चाहिए होता है वह अच्छा और किफायती हो तो शरीर स्वस्थ रहता है। वैसे भी विद्यार्थी काल में खान-पान पौष्टिकता से भरपूर होना चाहिए। जिससे शरीर और बुद्धि दोनों बलिष्ट बनते हैं। इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र चौधरी, सहायक कुलसचिव अतुल गोयल, कार्यकारी अभियंता भूपेंद्र सिंह, मनीष और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।