हर विपरीत परिस्थिति में समाजसेवा कार्यों में आगे रहती है रोटरी : सांसद
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। रोटरी की नई कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण कर कार्यभार संभाल लिया है। इस बार टीम की कमान डा. सुभाष गर्ग को सौंपी गई। वहीं सचिव आशीष सभ्रवाल को बनाया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में सांसद नायब सिंह सैनी और विधायक सुभाष सुधा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का मंच संचालन सचिव आशीष सभ्रवाल ने किया। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि रोटरी समाजसेवा के कार्यों में सबसे आगे रहती है। फिर चाहे कोरोना महामारी हो या फिर बाढ़ जैसी स्थिति। हर विपरीत परिस्थिति में रोटरी ने आगे आकर समाजसेवा की। रोटरी की नई टीम ने भी अब अपने समाज सेवा अभियान को और तेज करने की बात कही है।
समारोह में मुख्यातिथि रोटरी डीजी डा. अरुण मोंगिया ने कहा कि रोटरी की ओर से समाज सेवा के कई तरह के प्रकल्प चलाए जाते हैं। रोटरी शुरुआत से जरूरतमंद के साथ खड़ी है। इसके साथ ही रोटरी की ओर से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि रोटरी कुरुक्षेत्र की नई टीम पूरी ऊर्जावान है। विशिष्ट अतिथि विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिछले कई सालों से रोटरी ने थानेसर में कई समाज सेवा के कार्य किए हैं। रोटरी की ओर से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में शौचालयों के नवीनीकरण से लेकर सुंदर बस स्टाप शेल्टर बनाए हैं। उन्होंने रोटरी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें दो लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। नवनियुक्त प्रधान डा. सुभाष गर्ग ने कहा कि उनकी पूरी टीम ने समाज सेवा प्रकल्पों में तेजी लाने की योजना तैयार कर ली है। इस मौके पर सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन प्रदीप झांब, पिहोवा नगर पालिका का प्रधान आशीष चक्रपाणी, व्यापारी नेता फतेह चंद गांधी मौजूद रहे।