न्यूज डेक्स संवाददाता
नूंह। नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की करीब 14 कंपनियां बाहर से बुलाई है,जबकि हरियाणा पुलिस की 21 कंपनियां तैनात की हैं।पिछले 24 घंटों में 4 नए मामले दर्ज किए गए हैं,इनमें तीन मामले सोशल मीडिया से संबंधित हैं,जबकि एक मामला मोटर साइकिल से संबंधित दर्ज किया है।नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब तक कुल 45 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसके अलावा एसटीएफ और सीआईए संयुक्त आठ टीमें बनाई गई है,जोकि लगातार आरोपियों की धरपकड़ में लगी है।तीन एसआईटी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज जुटाई जा रही है।वहीं इन सभी फुटेज और स्क्रीन शाट के प्रिंट आउट लेकर एक एक की गहनता से जांच 25 सदस्यीय गठित की गई टीम कर रही है।
यह जानकारी नूंह जिला के पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने दी है। वहीं हरियाणा सरकार की ओर से इंटरनेट सेवाओं को आज 3 घंटे के लिए बहाल किया गया है। इस सेवा से लोगों और इंटरनेट सेवाओं से जुड़े काम काज वालों को फिलहाल आंशिक रुप से ही सही,लेकिन राहत मिली है। हरियाणा सरकार ने नूंह,फ़रीदाबाद,पलवल और गुरुग्राम के सोहना ,पटौदी और मानेसर में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक तीन घंटे तक ढील देने की सूचना दी है। उल्लेखनीय है कि इन सभी जगहों पर 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद की सूचना जारी की गई थी। इधर सरकार की ओर से हरियाणा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बृहस्पतिवार को साढ़े चार बजे मीडिया से चंडीगढ़ मिन्नी सचिवालय में मुखातिब होंगे।
1 comment
Pm shab manohar lal khttar shab ek dammi c m sabit hua hai ya to CM badal digie ya BJP ko ko haryana m dav par lga digiey m bde duk se kah raha rha hu CM anil vij ko bnaiye agar BJP ko dobaara chate ho to 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏