न्यूज डेक्स संवाददाता
नूंह। पिछले दिनों ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नूंह भड़की हिंसा में बजरंग दल के नेता प्रदीप प्रदीप शर्मा की मौत के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता जावेद अहमद समेत 150 अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। यह केस जिला गुरुग्राम के सोहना थाना में दर्ज किया गया है। इधर आम आदमी पार्टी के नेता जावेद ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को गलत करार देते हुए इस कार्रवाई को राजनीति रंजिश बताया। आरोपी आप नेता का कहना है कि जिस दिन हिंसा हुई थी वह तो उस दिन इस इलाके में था ही नहीं। इधर नूंह हिंसा का तनाव अभी कम नहीं हुई है। लगातार कार्रवाई की सूचनाएं राज्यभर से मिल रही है।
इन्हीं सूचना में बड़ी खबर आई है कि सरकार ने कांग्रेसी विधायक मामन खान की सुरक्षा हटा दी है।वे नूंह की फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से विधायक हैं और मोनू मानेसर पर लगे हत्या के आरोपों के बाद वे लगातार मुखर होकर उसकी गिरफ्तारी के अलावा कई बार विवादित बयान भी दे चुके हैं। पिछले विधानसभा सत्र में विधायक मामन खान का एक विवादित बयान इस हिंसा के दौरान भी काफी चर्चा में रहा।मामन खान का विधानसभा के सत्र के दौरान दिया गया यह धमकी वाला पुराना वीडियो और एक ट्वीट पर सरकार की नजरें अब जाकर गडी है। संघ और भाजपा से जुड़े कई नेता इस बात से खासे नाराजा है कि कार्रवाई में काफी देरी हुई है।इसी तरह की बयानबाजी ने बजरंगियों में खासा गुस्सा पनप रहा था। वहीं समाचार उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बुलडोजर कार्रवाई भी लगातार जारी है। सरकार पर इस कार्रवाई के दौरान पक्षपात के भी आरोप लग रहे हैं।