न्यूज डेक्स संवाददाता।
कुरुक्षेत्र,30 जुलाई। 1983 पीटीआई व हरियाणा शारिरिक शिक्षक संघर्ष समिति का धरना जिला लघु सचिवालय के सामने 46वें दिन जारी रहा। इस मौके पर सर्वप्रथम चार साथियों को भूख हड़ताल पर बैठाया गया। इनमें मनोज पांचाल,प्रवीण कुमार, नीलम ओर अंजू बेदी शामिल रहे। रणधीर सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज शारिरीक शिक्षकों का कहना है कि नौकरी बहाली तक धरना जारी रहेगा। वीरवार को भारी बरसात में शारीरिक शिक्षकों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए रोष प्रकट किया। आज सर्व कर्मचारी महासंघ की ओर से जिला प्रधान ओमप्रकाश ने सहयोग राशि प्रदान की।इसके लिये रणधीर सिंह सैनी ने आभार प्रकट किया।इसके अतिरिक्त हरियाणा रोडवेज यूनियन की जिला कार्यकारिणी, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, हेमसा, पुरानी पैंशन बहाली संघर्ष समिति से नरेश फुले व अन्य संगठनों ने मिलकर धरने पर समर्थन दिया। इस अवसर पर अनिल मोर, कर्मबीर राणा, हरप्रताप, सुखविंदर सिंह, नरेंद्र शर्मा, सतबीर सिंह, राजेश शर्मा, हरपाल, कमला, दलविंदर, ममता,उर्वशी, सरोज, बलजिंदर, नरेश, सुभाष, मनोज आदि जिला के सभी पीटीआई व डीपीई उपस्थित रहे।