प्रदेश में बनाई गई हैं 35 मंडियां, हैफेड द्वारा 2200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी बाजरे की खरीद
शेष 300 रुपए की राशि का भावान्तर के रूप में किया जाएगा भुगतान
8 दिन पहले ही खरीद शुरू होने से किसानों को बड़ी राहत
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए 22 सितंबर से बाजरे की सरकारी खरीद आरंभ करने का निर्णय लिया है मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हैफेड के अधिकारियों को खरीद प्रक्रिया के सुचारू संचालन के निर्देश दिए हैं। हालांकि, बाजरे की सरकारी खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होती है, लेकिन किसानों के हितों को देखते हुए 8 दिन पहले ही खरीद शुरू की जा रही है।
यह संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बाजरे की खरीद हेतु राज्य में हैं 35 मंडियां बनाई गई हैं, जहां हैफेड द्वारा 2200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बाजरे की खरीद की जाएगी। शेष 300 रुपए की राशि का किसानों को भावांतर भरपाई योजना के तहत भावांतर के रूप में भुगतान किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि 20 सितंबर तक मंडियों में 22653 क्विंटल बाजरे की आवक हुई है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर किसान हित में निर्णय लेती रही है। फसल खरीद की राशि का भुगतान भी 72 घंटे के अंदर-अंदर सीधा किसानों के बैंक खातों में देना सुनिश्चित किया है। खरीफ सीजन-2023 के लिए भी किसानों की मांग थी कि फसलों की जल्द खरीद आरंभ की जाए और किसने की मांग को पूरा करते हुए सरकार ने जल्द खरीद शुरू कर दी है।