न्यूज डेक्स संवाददाता
दिल्ली। आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर सरकार को घेरने और टीवी डिबेट में मुखर दिखने वाले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को ईडी ने संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर सुबह 7 बजे छापेमारी की और करीब 10 घंटे तक जांच पड़ताल के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मामला वही आबकारी नीति से संबंधित बताया जा रहा है,जिसमें पहले से आप नेता मनीष सिसौदिया जेल में है।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए घेरा। उन्होंने कहा कि ईडी अभी तक आबकारी नीति को लेकर एक हजार से ज्यादा छापेमारी कर चुकी है और आज संजय सिंह के आवास पर भी कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार य जान चुकी है कि 2024 का चुनाव वह आर रही है,इसी हताशा में वह विरोधी राजनीतिक दलों के नेताओं पर सरकारी एजेंसियों का दबाव बनाकर लगातार कार्रवाई कर रही है।
आप सांसद नेता राघव चड्ढा ने भी इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार जिस घोटाले की बात कर रही है वह हुआ ही नहीं। इसका सबसे बड़ा प्रमाण है कि अभी तक जांच एजेंसियों के पास कोई ठोस सबूत नहीं है।