न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । श्री रामलीला ड्रामाटिक क्लब, कुरुक्षेत्र (रजि.) द्वारा पुराना बस स्टैंड के नज़दीक शहीद मदन लाल ढींगड़ा पार्क में 8वें दिन राम जटायु मिलन,शूर्पनखा का राम-लक्ष्मण से प्रणय निवेदन,खर-दूषण वध,रावण दरबार और सीता हरण आदि प्रसंगों का मंचन किया गया। मंचन से पूर्व सभी पदाधिकारियों द्वारा श्रीराम आरती की गई। चेयरमैन डॉ.महेश तनेजा ने सभी प्रसंगों की सुन्दर शब्दों में व्याख्या करते हुए कलाकारों की खूबियाँ बताई। कोषाध्यक्ष राजेंद्र गाबा ने बताया कि रामलीला मंचन में प्रधान जितेंद्र ललित ने रावण,भारत तनेजा ने राम,दीपक चोपड़ा ने लक्ष्मण,विकास कुमार ने सीता,मोंटी मेहरा ने शूर्पनखा,कृष्ण लाल वधवा ने जटायु, रमेश सड़ाना ने खर,विनय शर्मा ने दूषण,सतीश शर्मा ने अनोखा साधु (भिक्षु वेषधारी रावण),सुरेश तनेजा ने मारीच,हार्दिक गाबा ने मेघनाद,राहुल,अभिषेक,रणजीत और वंश ने रावण के दरबारियों का अभिनय किया। दर्शकों ने लगातार जय श्री राम के जयकारे लगाए। प्रसंगों के अन्तराल में राम लक्ष्मण द्वारा छोटे बच्चों को लोरी दी गई। इस अवसर पर संरक्षक धर्मचंद गांधी व पवन मिगलानी,उप प्रधान जगदीश गुप्ता, प्रधान महासचिव बृजलाल सोहल, महासचिव विनोद गाबा, निर्देशक नंदलाल सोहल,सुरेंद्र अरोड़ा, जगदीश मधोक, रविंद्र धीमान,पीयूष गाबा,जगदीश गाबा, प्रदीप आदि शामिल रहे।