एनडी हिंदुस्तान संवाददाता
दिल्ली/कुरुक्षेत्र। रेलवे सुरक्षा बल की अपराध आसूचना शाखा (सीआईबी) दिल्ली की टीम ने रविवार को जिला कुरुक्षेत्र पिपली जीटीरोड स्थित एक फोटो स्टेट शाप छापेमारी कर आरक्षित ई टिकटों के फर्जीवाड़ा कर कारोबार करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि सीआईबी को सूचना मिली थी कुरुक्षेत्र अंबाला जीटीरोड पर पिपली बस अड्डे के निकट स्थित ओम साई फोटोस्टेट की दुकान पर रेलवे आरक्षित ई-टिकट को पर्सनल यूजर आईडी पर तैयार किया जाता है। इसके बाद इन टिकटों को अधिक पैसे लेकर यानी अतिरिक्त कमीशन लेकर बेचने का अवैध व्यापार किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर दिल्ली की उक्त टीम ने कुरुक्षेत्र में छापेमारी की।टीम ने हिमांशु गर्ग वासी पिपली तहसील थानेसर जिला कुरुक्षेत्र को रेलवे टिकटों की खरीद फरोख्त का अवैध कारोबार करने के मामले में वांछित पाया। टीम ने CIPC की धारा 100, 165 व रेलवे एक्ट की धारा 180 के प्रावधानों के बारे में बताकर दुकान की जांच पड़ताल की थी।
दिल्ली से आई सीआईबी टीम के उप निरीक्षक राजेश कुमार और संजय कुमार ने छापेमारी के दौरान उक्त दुकान में पाया कि यहां रेलवे आरक्षित ई टिकट को पर्सनल यूजर आईडी पर बना कर अतिरिक्त कमिश्न का अवैध कारोबार होता है। पता चला है कि इस दौरान टीम ने हाथ रेलवे की आरक्षित टिकटें भी लगी हैं। टीम के मुताबिक टिकट को बेचने के लिए रेलवे की और से लाइसेंस जारी किया जाता है,छापेमारी के दौरान जब उक्त आरोपी को यह लाइसेंस दिखाने को कहा गया तो वह उसे भी पेश नहीं कर पाया। टीम इस मामले में गहन जांच कर रही है,ताकि पिपली के इस फोटो स्टेट सेंटर के अलावा आरोपी का नेटवर्क कुरुक्षेत्र के अलावा और कहां कहां है।टीम इस मामले में रेलवे के किसी मुलाजिम के इस अवैध कारोबार में होने की आशंका पर भी काम कर रही है। संभव है कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में हिमांशु के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों पर भी गाज गिरे। बहरहाल टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।