करीब 10 एकड़ भूमि पर बनेगा नया बस स्टैंड, मल्टी स्टोरी, पार्किंग और आधुनिक बस टर्मिनल का होगा निर्माण
विधायक सुभाष सुधा ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से की बातचीत
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि पिपली में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर आधुनिक सुविधाओं से लैस भव्य और सुंदर बस स्टैंड बनाया जाएगा। इस बस स्टैंड पर करीब 125 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा। इस प्रोजेक्ट का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। यह बस स्टैंड 10 एकड़ 4 कनाल भूमि पर बनाया जाएगा। अहम पहलु यह है कि सरकार की कमेटी के पास करीब 3 निजी एजेंसियों ने अपना प्रस्ताव भेजा है। इन एजेंसियों के साथ नियमों और शर्तों की बातचीत फाइनल होने के बाद परियोजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
विधायक सुभाष सुधा ने पिपली बस स्टैंड को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से बातचीत की और इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने की सिफारिश भी की है। उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड पर बनने वाले पिपली बस स्टैंड के मास्टर प्लान को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस प्लान के अनुसार 10 एकड़ 4 कनाल भूमि पर कमर्शियल एरिया मल्टी स्टोरी, पार्किंग, पार्क, बस टर्मिनल, डबल एंट्री गेट का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 125 करोड रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए 3 एजेंसियों ने अपना प्रस्ताव कमेटी के पास भेजा है। यह कमेटी सरकार द्वारा निर्धारित नियमों को लेकर एजेंसियों से चर्चा करेगी। जो एजेंसी सरकार के नियमों व शर्तों पर खरा उतरेगी। उस एजेंसी को प्रोजैक्ट सौंप दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से कुरुक्षेत्र के लोगों को फायदा होगा और यात्रियों को एक बड़ी सौगात भी मिलेगी। इससे पिपली का सौन्द्रर्यकरण भी होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए कुरुक्षेत्र के लोग सदैव मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आभारी रहेंगे। इस परियोजना को लेकर पिछले कई सालों से लगातार प्रयास किए जा रहे है। अब यह प्रोजेक्ट फाइनल स्टेज पर है जैसे ही सरकार द्वारा गठित कमेटी का एजेंसी के साथ अनुबंध हो जाएगा। उसी समय इस पीपीपी मोड पिपली बस स्टैंड की परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा। इस एजेंसी को प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय अवधि भी निर्धारित की जाएगी। इससे कुरुक्षेत्र के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और पिपली के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।