न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। दिल्ली केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय से संबंधित अधिकारियों की टीम सरस्वती नदी प्रोजेक्ट पर चल रहे कार्य को देखने के लिए कुरुक्षेत्र व आदिबद्री पहुंची जिसका नेतृत्व अनिल साठे जी व अमेय कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने थानेसर में गांधीनगर घाट का शुभारंभ किया। उन्हें पूरे प्रोजेक्ट को देखा जिसमें पाया कि प्रोजेक्ट बहुत अच्छे तरीक़े से आगे बढ़ रहा है और सरस्वती पर हो रहे कार्यों की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरस्वती ज्ञान की देवी है और कुरुक्षेत्र से होकर सरस्वती बहती रही है और सरस्वती बोर्ड माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में दिन रात काम कर रहा है तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन सरस्वती ने स्वच्छ जल मिलेगा और सभी कार्य समय पर होंगे सरस्वती बोर्ड का नेतृत्व कर रहे धूमन सिंह किरमच की भी उन्होंने सराहना की और कहा की बोर्ड के पर्यास फलीभूत होंगे और किसानों को जनता को श्रद्धालुओं को इस प्रोजेक्ट से बहुत बड़ा फ़ायदा होगा इसलिए इस पर बनाए जा रहे सरस्वती सरोवर,रिवर फ़्रंट स्वच्छ जल की धारा व घाट सभी कार्य सराहनीय है इस अवसर पर उनके साथ सरस्वती बोर्ड के सदस्य अमित रोहिला नरेंद्र जांगड़ा प्रदीप कुंद्रा ईश्वर कोशिक मास्टर्स सत्पर्कश सरदार राघवेंद्र सिंह रामधारी शर्मा आदि थे