न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 19 दिसंबर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर की प्रधान बीबी जगीर कौर ने कहा कि संत बाबा राम सिंह जी (नानकसर) सिंघडा वालों ने दिल्ली किसान आंदोलन में अपनी आहुति दी है। संत-महापुरुष की यह कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी और केंद्र और हरियाणा प्रदेश की भाजपा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। एसजीपीसी प्रधान ने संत बाबा राम सिंह को नमन करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे दिल्ली किसान आंदोलन हेतु अपनी अद्धितीय कुर्बानी दी है।
बीबी जगीर कौर संत बाबा राम सिंह जी के अंतिम संस्कार से लौटने के बाद कुरुक्षेत्र में कुछ समय के रूकी, जहां उन्होंने संस्था के कर्मचारियों को दिल्ली बॉर्डर पर लंगर सेवा में कोताही न बरतने की हिदायत भी दी। एसजीपीसी प्रधान ने कहा कि संत बाबा राम सिंह जी कुंडली बॉर्डर पर जाते रहे और वहां किसानों की हालत देख कर उनका दर्द सहन नहीं कर पाए। संत-महापुरुष ने जो कुर्बानी दी है, वह अद्धितीय मिसाल है।
तीन कानूनों पर टिप्पणी करते हुए एसजीपीसी प्रधान ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आंदोलनरत किसानों के साथ है। उन्होंने कहा कि यह तीनों कानून किसानों को बर्बाद करने के साथ-साथ आढ़ती, व्यापारी और मजदूर वर्ग को भी खत्म कर देंगे। इससे किसान, व्यापारियों और मजदूरों के लिए रोजी-रोटी की समस्या खड़ी होगी और देश के अन्नदाता को पंूजीपतियों के अधीन होना पड़ेगा। इन बिलों में किसानों की फसल मंडी से बाहर बिक्री पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिकने की कोई गारंटी नहीं दी गई है और इससे मंडी सिस्टम खत्म हो जाएगा तथा मंडी से बाहर बड़े बड़े पूंजीपति किसानों की फसलों को औने-पौने दामों पर खरीदेगें।
बीबी जगीर कौर ने कहा कि इन कृषि बिलों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए हमें आमजन को भी जागरूक करना होगा, ताकि इस लड़ाई को जीता जा सकें। इस दौरान उनके साथ एसजीपीसी कार्यकारिणी समिति मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना, एसजीपीसी मैंबर जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, शिरोमणि अकाली दल हरियाणा महिला विंग की प्रदेशाध्यक्षा बीबी रविंदर कौर, धर्म प्रचार कमेटी के मैंबर तजिंदरपाल सिंह लाडवा, शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना, हरकेश सिंह मोहड़ी, सब ऑफिस प्रभारी परमजीत सिंह दुनियामाजरा, सिख मिशन हरियाणा प्रभारी मंगप्रीत सिंह, बलकार सिंह करनाल, श्री अकाल उस्तत चैरिटेबल ट्रस्ट कुरुक्षेत्र के चेयरमैन ज्ञानी तेजपाल सिंह, शिअद के कुरुक्षेत्र जिला शहरी प्रधान तजिंदर सिंह मक्कड़ सहित अन्य मौजूद रहे।