जयराम पब्लिक स्कूल में पहुंचने पर विजेता अनिकेत का हुआ स्वागत
कुरुक्षेत्र । देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्री जयराम शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी शिक्षा के साथ खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। श्री जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि हरियाणा राज्य की 23वीं तीन दिवसीय कराटे चैंपियनशिप 2024-25 का आयोजन पट्टी कल्याण (पानीपत) के सेवा सदन और ग्राम विकास केंद्र के तत्वाधान में किया गया था। इस प्रतियोगिता में श्रीमती केसरी देवी जयराम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी अनिकेत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। इस विद्यार्थी को रवि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस उपलब्धि पर परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, शिक्षण संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता एवं स्कूल प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने बधाई देते हुए कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व होता है। कराटे आत्मरक्षा के साथ-साथ अनुशासित जीवन जीना सिखाते हैं। इस खेल का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी और खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
जयराम पब्लिक स्कूल के छात्र अनिकेत ने राज्य की 23वीं कराटे प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल
64