न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर झांसा रोड कुरूक्षेत्र में आगामी शारदीय नवरात्रों की तैयारियों को लेकर सेवक मंडल के सदस्यों की विशेष मीटिंग की गई । जिसमें डॉ एम के मौदगिल जी को सेवक मंडल के उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया । पीठाध्यक्ष श्री सतपाल शर्मा जी ने बताया की इस बार महाशक्ति की महापूजा का महापर्व “शक्ति महोत्सव” 3 अक्तूबर से प्रारंभ होगा और 17 अक्तूबर को समापन होगा । पीठाध्यक्ष जी ने आगे बताया कि 3 अक्तूबर , वीरवार को प्रातः 8:00 बजे कलश पूजन व प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण होगा । 3 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे माँ भद्रकाली जी की भव्य शोभायात्रा माँ की पावन पवित्र ज्योति के साथ प्रारंभ होगी और सांय 6 बजे नगर परिक्रमा करके महाआरती के साथ ज्योति प्रतिस्थापना होगी । उन्होंने बताया कि भजन संध्या प्रतिदिन सांय 3 से 6 बजे होगी और प्रतिदिन सांय 6 बजे 505 ज्योतों से महाआरती होगी । मंगला आरती प्रतिदिन प्रातः 6 बजे होगी , जिसका लाइव प्रसारण फेसबुक पर होगा । 5 अक्तूबर को नवरात्रि विशेष दिवस मनाया जाएगा । इस दिन माँ के सभी भक्तों को प्रसाद में माँ का विशेष सचित्र स्वर्णिम खजाना सारा दिन मुख्य पुजारिन श्रीमती शिमला देवी जी द्वारा मिलेगा । पीठाध्यक्ष जी ने कहा कि यह खजाना सभी भक्तों के घर परिवार में धन वैभव की वृद्धि करेगा । 10 अक्तूबर, सप्तमी को पारम्परिक मनोकामना पूर्ण हवन यज्ञ प्रातः 10 बजे होगा । 11 अक्तूबर, शुक्रवार श्री दुर्गाष्टमी जागरण में सुप्रसिद्ध गायक लखविंदर वडाली , साथ ही दिल्ली से सुप्रसिद्ध भजनगायक स्वामी बुद्धिराजा व टी-सीरीज सुप्रसिद्ध भजन गायक लवली रामपाल शर्मा माँ भद्रकाली जी का गुणगान, सारी रात करेंगे व सुप्रसिद्ध नृत्यांगना रंजना नेब भी अपने वैष्णवी ग्रुप के साथ मनोहारी मनमोहक सुंदर झांकियों की प्रस्तुति देंगी । अन्नपूर्णा भंडारा प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे व दोपहर 12 बजे और व्रत भंडारा भी प्रातः 10:00 बजे व दोपहर 12 बजे होगा । शनिवार के दिन भंडारे का आयोजन सारा दिन होगा । छप्पन भोग का प्रसाद प्रथम नवरात्र और अष्टमी पर लगाया जाएगा । मंदिर में हर बार की भांति मनमोहक भव्य पुष्प श्रृंगार होगा । पीठाध्यक्ष जी ने ये भी बताया कि आप सभी माँ भद्रकाली जी के प्रतिदिन दिनभर दिलभर दर्शन “फास्टवे केबल” के चैनल नंबर 244 पर कर सकते हैं । इन सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के बाद, सभी कार्यकर्ताओं से आज सुझाव मांगे गए और उनकी ड्यूटियां निश्चित की गई , उन्हें उनके कार्य समझाए गए । सेवाप्रमुख, सेवा सुपरवाइज़र इत्यादि भी नियुक्तियां की गई । स्वागत समिति का भी गठन का निर्णय लिया जिसमें नवरत्न कमेटी के सदस्य शामिल किए जाएंगे । शोभायात्रा का रूट प्लान, शनिवार दर्शन व्यवस्था, जागरण सिटिंग प्लान, इत्यादि भी तैयार किया गया । उपाध्यक्ष महोदय ने भी सभी का अभिवादन किया और पीठाध्यक्ष प० सतपाल शर्मा जी व अध्यक्ष श्री नरेन्द्र वालिया जी का धन्यवाद दिया । इस मौके पर गुरु जी ने श्रद्धालुओं से भी सुझाव मांगे और सभी से निवेदन किया कि मंदिर की वेबसाइट पर जाकर कार्यक्रम को सुंदर बनाने के लिए अपने सुझाव दे और पीठाध्यक्ष जी ने सभी भक्तों को भी आग्रह किया कि सेवा करने के लिए अपना नाम मंदिर कार्यालय में जरूर लिखवाए । सभी कार्यकर्ताओं ने श्री देवीकूप पर संकल्प लिया और माँ की सेवा, श्रद्धालुओं की सेवा करने का सौभाग्य माँ से आशीर्वाद स्वरूप मांगा । इस मौके पर देवेंद्र गर्ग , संजय मित्तल जी , ऋषि पाल तोमर , आशीष दीक्षित , अनिल शर्मा , विजय पुजारा जी, बलवान जी , रेनू शर्मा , रेशमा , मोना इत्यादि टीम शक्तिपीठ के सदस्य उपस्थित रहे ।