शाहाबाद में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी ने शाहाबाद के भाजपा प्रत्याशी सुभाष कलसाना के लिए जनता से की वोटों की अपील
एनडी हिंदुस्तान संवाददाता /डॉ.प्रदीप गोयल
शाहाबाद। कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुभाष कलसाना के लिए वोटों की अपील करने के लिए शाहाबाद में आयोजित विशाल जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की पावन भूमि को नमन किया और बताया कि कुरुक्षेत्र दुनिया में पहला क्षेत्र है जो युद्ध क्षेत्र होने के साथ एक धर्मक्षेत्र इसलिए बन गया क्योंकि सत्य, धर्म और न्याय के लिए इस धरती पर महाभारत का युद्ध हुआ था। हालांकि इस धर्मयुद्ध में भारत के ज्ञान और विज्ञान की पूर्ण क्षति हुई लेकिन इसके बावजूद सत्य और धर्म की यहां पर जीत हुई। कुरुक्षेत्र की युद्ध भूमि में दुनिया का सबसे तेजस्वी उपदेश जिसे गीता का महान उपदेश कहा जाता है उसे भगवान श्रीकृष्ण ने इसी धरती पर दिया था। महाभारत के युद्ध ने यह दर्शाया था कि धरती पर सज्जनों का सरंक्षण करने के लिए और दुर्जनों को राम नाम सत्य पर भेजने के लिए प्रभु का बार बार अवतरण होता है। लोकतंत्र में जनता भी जनार्दन के रूप में पार्टियों को प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देती है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, खेलों के लिए, रोजगार के लिए, स्किल डेवलेपमेंट के लिए अगर एक जनप्रतिनिधि जागरूक हो जाएगा तो देश के नौजवानों को एक नई मंजिल मिलेगी। इसी तर्ज पर उनका सहयोग देने के लिए एक ईमानदार और कर्मठ विधायक भी होना आवश्यक है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र से एक ईमानदार, कर्मठ और जनसेवी प्रत्याशी सुभाष कलसाना को चुनावी मैदान में उतारा है। सीएम योगी ने सुभाष कलसाना की तारीफ में बोलते हुए कहा कि वे पेशे से शिक्षक है, प्राध्यापक है, सज्जन है पढ़े लिखे हैं, खेल और खिलाडिय़ों के महत्व को समझते हैं, नशा नाश का कारण है ये भी जानते हैं और विकास कैसे होना ये भी अच्छे से जानते हैं। अब ये विकास कैसे होना है इसके लिए ये दोनों सांसद और विधायक मिलकर डबल इंजन की सरकार में कार्य करेंगे तो निश्चित तौर पर विकास आपके द्वार तक पहुचेगा। क्षेत्र में बिजली आएगी, सडक़ बनेगी, पानी मिलेगा, तब औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे। तब सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार मिलेगा और इसके लिए प्रदेश मे डबल इंजन की सरकार होना बहुत जरूरी है। सीएम योगी ने शाहाबाद जनसभा में उपस्थित जनसमूह से भाजपा प्रत्याशी सुभाष कलसाना के लिए वोटों की अपील की और कहा कि 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव में सुभाष कलसाना को भारी मतों से विजयी दिलाकर सीएम नायब सिंह सैनी के हाथ मजबूत करने का काम करें और प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें। ताकि शाहाबाद हलके के साथ-साथ पूरे हरियाणा प्रदेश का विकास नई ऊंचाईयों पर किया जा सके। इस अवसर कुुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल, भाजपा प्रत्याशी सुभाष कलसाना, जिलाध्यक्ष सुशील राणा, धूमन सिंह, जिला प्रवासी राघव लखनपाल, विधानसभा प्रवासी अविनाश त्रिवेदी, भाजपा के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व हजारों समर्थक मौजूद रहे।
डबल इंजन की सरकार की ताकत के बारे सीएम योगी ने पेश किए कई उदाहरण
अयोध्या राम मंदिर को लेकर सीएम योगी ने कहा कि देश भर में ऐसा कोई भारतीय नहीं रहा होगा जिसकी आंखों में खुशी के आंसू न आए हो, अपने घरों में खुशियों के दीप न जलाए हो अपने घरों में खुशियों की दीवाली न मनाई हो। हर कोई भगवान राम के आगमन की खुशियां मना रहा था जब अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से रामलला अपनी पावन जन्मभूमि में पधारे थे। अयोध्या के 500 वर्षों के कलंक को धोकर रामलला का फिर से विराजमान होना दुनिया के सभी दलितों, पीडि़तों, शोषितों और सभी जातियों के लिए संदेश था कि हर हाल में अगर भारत में 500 वर्षों के बाद रामलला का विराजमान हो सकता है अगर दुनिया के लिए सभी ताकतें एकजुट होकर कार्य करेंगी तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी। योगी ने अयोध्या में सफलता का राज बताते हुए कहा कि भारत देश की न्यायपालिका की ताकत है और डबल इंजन की सरकार की ताकत का एहसास भी है। 2014 में देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया और 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मेें यूपी में भाजपा की सरकार बनी। इसके बाद भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने मात्र 2 वर्षों में वो कर दिखाया जो कांग्रेस की सरकार ने 60-65 वर्षों में कभी नहीं किया। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या की 500 वर्षों से चली आ रही समस्या को समाप्त कर दिखाया। देश में डबल इंजन की सरकार की ताकत क्या होती है इसका एक मुख्य उदाहरण सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित अयोध्या नगरी पेश कर रही है।
हरियाणा का विकास भाजपा सरकार में कहां से कहां तक पहुंचा ये साबित कर रही डबल इंजन की भाजपा सरकार
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा पर बोलते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में हरियाणा प्रदेश में बनी डबल इंजन की सरकार के राज में हरियाणा ने विकास कार्य को होते हुए अंजाम तक पहुंचते हुए देखा है। हाइवे का निर्माण, रेलवे की प्रगति, नए-नए फ्लाईओवर बनना, बिना खर्ची बिना पर्ची युवाओं को नौकरियोंं की मिलना, नए-नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होना। डबल इंजन की सरकार दो उन महिषासुर और चंड-मुंड के लिए जगतजननी मां भगवती ही है जो नशे के कारोबार में लिप्त है। नशा कारोबारियों को आडे हाथ लेते हुए सीएम योगी ने कहा जो ये नशा कारोबारी है जो देश को निगल जाना चाहते हैं युवाओं की जवानी को छीन रहे हैं ये आज के चंड-मुंड और महिषासुर राक्षस हैं। इसी का एहसास कराने वो हरियाणा आए हैं। योगी ने माफियाओं को लेकर कहा कि ये ड्रग माफिया हो या खनन माफिया, भू माफिया हो या पशु माफिया हो या कोई भी माफिया हो ये ये समाज के लिए सबसे विकास में सबसे बड़ी बाधा है। खेल खिलाडिय़ों की प्रगति में बाधा है। युवाओं के रोजगार में बाधा है और बेटियों की सुरक्षा में बाधा है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में पहले मनोहर लाल के नेतृत्व में और अब नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकास सुरक्षा और सुशासन की एक नींव को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का काम किया है। यहां विरासत भी है और विकास भी है। कुरुक्षेत्र का विकास जो हुआ है वह पूरी जनता के सामने आया है।
डबल इंजन की भाजपा सरकार ने उत्तरप्रदेश को बनाया विकसित उत्तरप्रदेश
योगी ने उत्तरप्रदेश के बारे में कहा कि 2017 से पहले उत्तरप्रदेश में कैसी सरकार थी ये सबको पता होगा। हर दूसरी तीसरे दिन दंगे होते थे, गुंडागर्दी चरम पर थी, बेरोजगारी थी, बेटियां सुरक्षित नहीं थी, व्यापारी को कोई सम्मान नहीं रह गया था और बेरोजगार युवाओं को नौकरियां नहीं थी। आज भाजपा की डबल इंजन की सरकार में उत्तरप्रदेश केे हालात बदल चुके हैं। सभी बडे माफिया और गुंडे या तो जेल में है या राम नाम सत्य करके जा चुके हैं। आज साढ़े सात साल हो गए हैं यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ। डबल इंजन की सरकार में एक्सप्रेस हाइवे, इंटरनेशनल कनेक्टिीविटी, इंटरस्टेट कनेक्टिीविटी, नए -नए औद्योगिक क्षेत्र विकसति हो रहे हैं, लाखों-करोड़ों रूपयों का निवेश हो रहा है। 7 लाख नौजवानों को आज सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। 2 करोड युवाओं को निजी क्षेत्र में वेल निवेश में और रोजगार में जोडा जा चुका है। ऐसे विकास डबल इंजन की सरकार में होता है। यही नहीं अयोध्या में भव्य रामजन्म भूमि के निर्माण के माध्यम से विकास देखा जा सकता है, काशी में काशी विश्वनाथ धाम के माध्यम से देखा जा सकता है, प्रयागराज में दिव्य और भव्य कुंभ के माध्यम से देखा जा सकता है और आज वहां पर कोई भारत विरोधी व किसी समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त होकर सिर उठाकर नहीं चल सकता है क्योंकि उसे एहसास है यहां पर डबल इंजन की सरकार है। जो सुरक्षा हर बेटी हर बहन को देना जानती है, व्यापारी को सुरक्षा देना जानती है। सज्जनों का सरंक्षण और दुर्जनों से निपटना भी जानती है। यूपी में जो हर वर्ग का सम्मान करना जानती है।