मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के किए पुख्ता इंतजाम
2200 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के हाथों में रहेगी सुरक्षा की कमान
पोलिंग बूथ पर लगी लगभग 4200 अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी
96 माईक्रो ऑब्जर्वर, 24-24 एफएसटी और एसएसटी टीमों की रहेगी चप्पे चप्पे पर नजर
आदर्श आचार संहिता की उलंघना करने पर होगी कार्रवाई
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने चारों विधानसभाओं के मतगणना केन्द्रों का किया निरीक्षण
पोलिंग टीमें समान लेकर बूथों के लिए हुई रवाना
अधिकारियों व कर्मचारियों के खाने की गुणवत्ता को चैक करने के लिए उपायुक्त ने चखा खाने का स्वाद
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
अम्बाला । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला की चारों विधानसभाओं के 968 बूथों पर वैबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जाएगी। इन सभी बूथों पर नजर रखने के लिए उपायुक्त कोर्ट रूम में कन्ट्रोल रूम बनाया गया हैं। इतना ही नहीं 5 अक्तूबर को होने वाले मतदान को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं। इस जिले में करीब 2200 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के हाथों में सुरक्षा की कमान रहेगी। इसके अलावा 968 बूथों पर लगभग 4200 पीओ, एपीओ सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। सभी पोंलिग पार्टियां सामान लेकर अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो चूकी हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने एक बार फिर 5 अक्तूबर को सभी मतदाताओं से अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की हैं। इससे पहले उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने डीएवी रिवर साईड अम्बाला छावनी, एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी, बीपीएस प्लेनेटोरियम अम्बाला छावनी व ओपीएस विद्या मन्दिर स्कूल अम्बाला शहर में मतगणना केन्द्रों पर पोंलिग पार्टियों को अंतिम चरण में दिए जा रहे प्रशिक्षण, ईवीएम व अन्य सामान वितरण कार्य, स्ट्रांग रूम, फैसिलीटी सैन्टर, एक्टिविटी सैन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी अश्विनी मलिक, रिटर्निंग अधिकारी सतिन्द्र सिवाच, रिटर्रिग अधिकारी शाश्वत व रिटर्निंग अधिकारी दर्शन कुमार ने मतदान को लेकर तमाम गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि 5 अक्तूबर को मतदान के लिए सभी पोंलिग पार्टियां पूरी तरह तैयार हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने एसडी कॉलेज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अम्बाला जिले की चारों विधानसभाओं में 968 बूथ बनाए गए है और 5 अक्तूबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से तमाम प्रबन्ध पूरे कर दिए गए हैं। इस जिले में 14 नाके बनाएं गए हैं और चारों विधानसभाओं 24 एसएफटी व 24 एसएसटी टीमें गतिविधियों पर नजर रखेगी तथा 96 माईक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए है जो चुनावों की हर क्षण की गतिविधियों के बारे में अपनी रिपोर्ट प्रशासन को देना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा कुछ बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए है और किसी भी व्यक्ति को आदर्श आचार संहिता की अहवेलना नहीं करने दी जाएगी। सभी नागरिकों, राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशिंयों से अपील की जा रही है कि विधानसभा चुनावों को शान्तिपूर्वक करवाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें और अधिक से अधिक मतदान करने के लिए बूथों तक पहुंचे।
जिले में बनाएं चार पिंक बूथ, चार पीडब्ल्यूडी बूथ व चार युवा बूथ
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला की हर विधानसभा में एक एक पिंक, पीडब्ल्यूडी और यूथ बूथ का गठन किया गया हैं। इस प्रकार जिले में चार पिंक बूथ, चार पीडब्ल्यूडी बूथ व चार युवा बूथ बनाएं गए हैं। इन बूथों पर विशेष साज-सज्जा की गई है और इन बूथों को आकर्षण बनाया गया है और इन बूथों पर मतदाताओं को विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं।
जब उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने पोंलिंग पार्टी के लिए बनाए गए खाने का चखा स्वाद
उपायुक्त पार्थ गुप्ता निरीक्षण करने के उपरान्त जब दोपहर को ओपीएस विद्या मन्दिर स्कूल के मतगणना केन्द्र पर पहुंचे तो यहां पर कर्मचारी व अधिकारी दोपहर का भोजन ग्रहण कर रहें थे। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार को खाने की गुणवत्ता को चैक करवाने के लिए कहा। इसके बाद उपायुक्त पार्थ गुप्ता और एसडीएम दर्शन कुमार ने कर्मचारियों के साथ ही कड़ी-चावल का स्वाद चखा और गुणवत्ता को चैक किया।
सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक आज होगा मतदान
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि 5 अक्तूबर को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। इससे पहले प्रात: 5:30 बजे मॉक पोल होगा। इस मॉकपोल के दौरान चुनाव एजेंट मौके पर रहेंगे और इस दौरान जो ईवीएम मशीन प्रयोग की जाएगी उसे क्लियर करके मतदान प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होनें कहा कि मतदाता क्यू ऐप मैनेजमेंट के माध्यम से अपने मतदान केन्द्र पर कितने मतदाता वोट की लाईन में लगे है उसे देख सकते हैं। सभी सैक्टर ऑफिसर हर दो घंटे में अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान की रिपोर्ट करना सुनिश्चित करेंगे।