न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जियोफिजिक्स विभाग के प्रोफेसर दिनेश कुमार ने विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक अफेयर्स का पदभार विधिवत रूप से संभाला। इस अवसर पर प्रो. दिनेश कुमार ने कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा का आभार व धन्यवाद करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को शैक्षणिक, शोध एवं अनुसंधान सहित सभी क्षेत्रों में बुलंदियों पर ले जाना उनकी सर्वप्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षण एवं अनुसंधान कुरुक्षेत्र की विशिष्ट पहचान रही है इसलिए केयू को वैश्विक पटल पर अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक बनाने पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए कुवि के सभी शिक्षक संकाय सदस्य मिलकर कार्य करें।
वहीं रसायन विभाग के प्रो. संजीव अरोड़ा ने डीन फैकल्टी ऑफ साइंसिज का पदभार संभालते हुए कहा कि विज्ञान संकाय से संबंधित सभी संकायों आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर प्रो. अनिल वशिष्ठ, प्रो. भगवान सिंह चौधरी, प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. जीपी दुबे, प्रो. अरविन्द मलिक, कुटा प्रधान प्रो. दलीप कुमार, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, प्रो. अनिल गुप्ता ने पुष्पगुच्छ देकर प्रो. दिनेश कुमार को डीन एकेडमिक अफेयर्स तथा प्रो. संजीव अरोड़ा को डीन फैकल्टी ऑफ साइंसिज का पदभार संभालने पर बधाई दी।