एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के श्री गुलज़ारी लाल नंदा संस्थान में वाहा फाउंडेशन व केडीबी के सहयोग से 100 से अधिक फूलों के पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से यूथ रेड क्रॉस के संयोजक प्रोफेसर दिनेश राणा ने कहा कि कई पौधे घर में सकारात्मकता के लिए लगाए जाते हैं, जिससे घर परिवार में खुशहाली आती है। केडीबी मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने कहा कि फूल हमारी श्रद्धा और भावना का प्रतीक है। गुलजारीलाल नंदा केंद्र की निदेशक प्रो. शुचिस्मिता शर्मा ने कहा कि फूल पारिस्थितिकी तंत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री की एक पेड़ मां के नाम योजना को मूर्त रूप देते हुए केंद्र के पुस्तकालय में नित्य प्रति पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
इस कार्यक्रम में वाहा फाउंडेशन के अध्यक्ष जसवीर, कार्यकर्ता कृष्ण कुमार, वीरेंद्र, यूथ रेड क्रॉस के स्वयंसेवक आर्यन गिल, मन्नत, पपिंदर सिंह, कमल प्रीत, अमन कुमार सहायक प्रदीप कुमार, शोधार्थी रिम्मी वर्मा तथा संस्थान के कर्मचारियों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया।