एच.ई.एस. ने त्यौहारों पर चलाया पौधारोपण अभियान
एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । दीपावली इत्यादि त्यौहारों तथा धान की कटाई के सीजन के उपरांत वातावरण में काफी प्रदूषण फैलता है। हरियाणा एनवायरमेंटल सोसाइटी (एच.ई.एस.) के अध्यक्ष ग्रीन मैन प्रो. एस एल सैनी के अनुसार इन दिनों इतना प्रदूषण फैलता है कि आम आदमी को सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि पेड़ों की कमी भी वातावरण को असुरक्षित करती है। ग्रीन मैन प्रो. एस एल सैनी ने कहा कि उन की संस्था हर वर्ष त्यौहारों के समय पौधरोपण कर लोगों को हरियाली की शुभकामनाएं देती है। हरियाणा एनवायरमेंटल सोसाइटी (एच.ई.एस.) के सदस्य पिछले लम्बे समय से धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को चारों ओर से हरा भरा करने का अभियान चलाए हुए है। रविवार को भी कुरुक्षेत्र में संस्था के अध्यक्ष ग्रीन मैन प्रो. एस एल सैनी के नेतृत्व में आस्ट्रेलिया, उत्तर प्रदेश, करनाल, पानीपत से आए परिवारों ने पौधारोपण किया तथा लगाए गए पौधों को सुरक्षा कवच प्रदान किया। प्रो. एस एल सैनी ने पौधारोपण ने सहयोग करने वाले लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदूषण से बचाव के लिए पौधे लगाना ही त्यौहारों पर समाज के प्रति सही जिम्मेदारी है।