भिवाड़ी व धारूहेड़ा क्षेत्र में दूषित पानी की समस्या के स्थाई समाधान पर हुई चर्चा
एनडी हिन्दुस्तान
रेवाड़ी। भिवाड़ी तथा धारूहेड़ा क्षेत्र में दूषित पानी की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर बुधवार को राजस्थान के तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ ने उपायुक्त अभिषेक मीणा के साथ चर्चा की। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे, जिनके साथ दूषित पानी की समस्या के समाधान की दिशा में तैयार प्रस्तावों पर विस्तारपूर्वक बातचीत की गई।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बाबा बालक नाथ को धारूहेड़ा में राजस्थान से आ रहे पानी की समस्या और मसानी बैराज में राजस्थान से आए पानी की समस्या को लेकर समाधान की दिशा में विकल्पों को रखा। क्षेत्र में 2 एकड़ में बूस्टिंग स्टेशन बनाकर पानी निकालने तथा मसानी बैराज के पानी को ट्रीट करके झील का रूप देने सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
विधायक बाबा बालकनाथ ने कहा कि भिवाड़ी क्षेत्र के बरसाती पानी को पंपिंग सेट से साबी नदी में डालकर धारूहेड़ा आने से रोकने की कार्ययोजना है। इसके अलावा ड्रेनेज के इस्तेमाल से पानी को निकालना भी प्राथमिकता पर है। बैठक में एचएसवीपी, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई, एचएसआईआईडीसी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।