एनडी हिन्दुस्तान
कुरुक्षेत्र । बच्चों एवं युवाओं को सही मार्गदर्शन व दिशा मिले तो अच्छा भविष्य बना सकते हैं। कुरुक्षेत्र में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना के अंतर्गत आयोजित रोजगार मेले में विद्यार्थियों तथा युवाओं ने काफी उत्साह दिखाया। सेक्टर 13 स्थित राजकीय मिडिल स्कूल में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ जिला परियोजना संयोजक संतोष शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी क्रांति चावला ने बताया कि इस मेले में विभिन्न स्केल से पास आउट हुए। 150 के करीब विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इन प्रतिभागियों का साक्षात्कार लेने के लिए अलग-अलग स्किल से रिलेटेड 20 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 50 से अधिक स्किल पास आउट हुए विद्यार्थियों को साक्षात्कार के उपरांत प्रशिक्षण एवं नियुक्ति के लिए बुलाया गया है। इन कंपनियों में मुख्य रूप से आर.सी.टी. सेल से डा. राय सिंह, एल.डी.एम. पी.एन.बी. बैंक मलकीत सिंह, एम.एस.एम.ई. कार्यालय से राम सिंह ने बच्चों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम व अनुदान की प्रक्रिया को बच्चों के समक्ष रखा। इस रोजगार मेले को सफल बनाने में टेक्निकल कोऑर्डिनेटर रीना शर्मा, कोऑर्डिनेटर अलका मेहता एवं कुरुक्षेत्र के सभी वोकेशनल अध्यापकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्कूल हेड सपना कपिल एवं सहयोगी अध्यापकों की ओर से भी व्यवस्था बनाने में योगदान दिया गया।