न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,6 अगस्त। हरियाणा कालेज टीचर्स एसोसिएशन (एचसीटीए) का प्रतिनिधि मंडल महासचिव डा चान्द सिंह की अध्यक्षता में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डा.नीता खन्ना से मिला। प्रदेश प्रवक्ता डा.रविन्द्र गासो ने प्रेस को जारी ब्यान में बताया कि कालेज शिक्षकों की पदोन्नति के केस कालेज ब्रांच में पैंडिंग हैं। इसके लिए सक्रीनिंग/ सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग पिछले सात महीनों से लम्बित है। इसी तरह से पिछले दो वर्ष से परीक्षा सम्बन्धित विभिन्न ड्यूटियों जैसे पेपर सेटिंग, ऑब्जर्वर, उडन दस्ता ,प्रैक्टिकल ,केन्द्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक आदि का मानदेय शिक्षकों को नहीं मिला है। कुलपति महोदया ने दोनों मांगों पर तुरन्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है। महासचिव डा.चान्द सिंह ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल कुलसचिव डा. भगवान सिंह से भी मिला।उन्होंने बताया कि एचसीटीए ने विश्वविद्यालय प्रशासन को गुणात्मक शिक्षा के लिए पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर वित्त सचिव डा.संजय शर्मा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय जोन के उपाध्यक्ष डा.बलवीर सिंह(करनाल),सचिव डा.तेजवीर सिंह(सढौरा),डा.योगेश मोहन उपस्थित रहे।