न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर के लोगों को अब सस्ती दरों पर रसोई गैस मिल पाएगी। इससे रसोई के बजट में काफी कटौती होगी। इस शहर में घरेलू गैस पाईपलाईन से लोगों को रसोई की गैस मिलनी शुरु हो गई है। इस शहर के 4144 घरों में लोगों को जल्द ही घरेलू गैस पाईप लाईन से रसोई की गैस मिल पाएगी। अहम पहूल यह है कि अब तक 5353 लोगों ने घरेलू गैस पाईप लाईन के लिए अपना पंजीकरण करवाया है।
विधायक सुभाष सुधा मंगलवार को एचपी ऑयल गैस प्राईवेट लिमिटेड के ग्रीनफिल्ड पब्लिक स्कूल के पीछे स्थानीय गैस प्लांट का उदघाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, एचपी ऑयल गैस प्राईवेट लिमिटेड से जेएन दास, मार्किटिंग हैड अजय, प्रोजैक्ट के चीफ मैनेजर राजबीर, सहायक मैनेजर साहिल, पार्षद मुकुंद लाल, पार्षद विशाल शर्मा, पार्षद मोहन लाल अरोड़ा ने विधिवत रुप से रिब्बन काटकर ग्रीनफिल्ड पब्लिक स्कूल के पीछे कम्पनी के स्थानीय गैस प्लांट का उदघाटन किया।
इसके उपरांत विधायक सुभाष सुधा ने हरिनगर कालोनी में कुरुक्षेत्र जिले के पहले घरेलू गैस पाईप लाईन कनैक्शन का आरआर चैपा के निवास पर गैस चुल्हा जलाकर शुभारम्भ किया। इसके उपरांत हरिनगर में आरएस सैनी व गुरमीत कौर की रसोई गैस तथा सैक्टर 7 में मकान नम्बर 400 में एचजी शर्मा व मकान नम्बर 393 में एसके छाबड़ा की रसोई में गैस चुल्हा को जलाकर शहर के लोगों को घरेलू पाईप लाईन परियोजना का शुभारम्भ किया।
विधायक ने शहर वासियों को घरेलू गैस पाईप लाईन शुरु होने पर बधाई देते हुए कहा कि एचपी ऑयल गैस प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के पास अब तक 5353 लोगों ने पंजीकरण करवाया है, इसमें से 4498 का एलएमसी का कार्य पूरा हुआ है और 4144 घरों में सिर्फ सप्लाई देना ही शेष है बाकी सब कार्य पूरा हो चुका है। पिछले दो सालों से इस योजना को अमलजामा पहनाने का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान काफी दिक्कते और परेशानियां भी सामने आई। अब इस कम्पनी के गैस प्लांट का शुभारम्भ कर दिया है और ट्रायल के तौर पर 4 घरों में गैस कनैक्शन शुरु कर दिया गया है।
इस घरेलू गैस पाईप लाईन की सप्लाई पटियाला से शुरु हो गई है और थानेसर में हरिनगर और सैक्टर 7 में धीरे-धीरे रोजाना गैस की सप्लाई देने का काम किया जाएगा। इस कम्पनी के अधिकारियों से मिली फीडबैक के अनुसार पुरे कुरुक्षेत्र में पाईपलाईन से गैस की सप्लाई देने का काम पूरा हो जाएगा। विधायक ने सैक्टर 7 में आयोजित कार्यक्रम में लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ रहा है, इसलिए लोग खुद अपनी सुरक्षा करे और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग कोरोना की वैक्सीन भी जरुर ले। इस सरकार के कार्यकाल में लोगों के सुझावों पर अमल करके विकास कार्य करवाए जा रहे है। इस सरकार ने 6 साल में पिछले सरकारों के 50 सालों के कार्यकाल से भी ज्यादा विकास कार्य करवाएं है, जहां पिछली सरकार ने 100 फुट पाईप नहीं लगा, अब प्रत्येक कालोनी मे सीवरेज, पीने के पानी सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।
थानेसर में दो एसटीपी, आयुष यूनिवर्सिटी, राजकीय महिला कालेज, नर्सिंग कालेज, सैक्टरों में ब्लाक से गलियां बनाना, बिजली के ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाना, पीने के पानी के लिए नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की योजना, वेलोड्रम की योजना, 100 बैड का नया अस्पताल बनाने, हर 600 मीटर पर एक सफाई कर्मचारी नियुक्त करने, ऐलिवेटिड ट्रैक का कार्य शुरु करने सहित अनेकों परियोजनाओं को सपूर्द करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि अब कुरुक्षेत्र बाईपास योजना को अमलीजामा पहनाना है, इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी केन्द्र से मिलकर लगातार प्रयास कर रहे है।
इतना ही नहीं केयूके विश्वविद्यालय को 220 करोड़ दिलाने और वेतन भोगियों को 15 करोड़ रुपए की राशि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर उपलब्ध करवाई गई है। पिपली से थर्ड गेट तक की सडक़ को भी तेजी से पूरा करवाने का काम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पार्षद मोहन लाल अरोड़ा ने मेहमानों का स्वागत किया और समाज सेवी टीआर बीबीयान ने अपने विचार रखे। इस मौके पर पार्षद दीपक सिड़ाना, सुनील, प्रदीप सैनी, धनसिंह गांधी, सुरेश सैनी कुक्कू, नायब सिंह, अमी चंद, जसविन्द्र, प्रीतम सिंह, हरगोपाल शर्मा, महिन्द्र मेहता, रामकुमार वर्मा, भारत भूषण शर्मा, एश सुधा, जोगिन्द्र, नारायण दत्त शर्मा, गुरविन्द्र सिंह, ज्वैल सिंगला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।