न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला कुरुक्षेत्र के राजस्व विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत दीपक राविश ने बैंगलुरु में 24 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित हुई 19वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2021 में शॉटपुट खेल में गोल्ड और डिस्कस थ्रो में ब्रांज पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने दीपक राविश को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है। दीपक राविश ने जानकारी देते हुए बताया कि वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा खेल कोटे में जनवरी 2021 में लिपिक के पद उनकी नियुक्ति हुई है।
उन्होंने बताया कि फरवरी में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीता था, जिसके आधार पर बैंगलुरु में आयोजित हुई प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वे गए थे और उन्होंने वहां पर भी शॉटपुट खेल में गोल्ड और डिस्कस थ्रो में ब्रांज पदक जीता है। इस उपलब्धि का श्रेय दीपक राविश ने अपने कोच सतनाम सिंह और अपने परिवार को दिया है। बता दें दीपक राविश 23 साल के है और कैथल जिले के गांव सिसला सिसमौर के रहने वाले है और करीब 7 साल से एथलेटिक्स में भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय और राज्यस्तर पर 14-14 मैडल जीते है। दीपक राविश ने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है, इसलिए जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए, बल्कि अपने लक्ष्य को निर्धारित करके उसको पाने की कोशिश करनी चाहिए।