न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। पंजाब के अबोहर से विधायक अरूण नारंग के साथ मलोट में पार्टी कार्यालय में की गई हाथापाई व मारपीट के विरोध में भाजपा पंचकुला ने ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को सबसे व्यस्त 17/18 के चौराहे पर कांग्रेस पार्टी, पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह पुतला फूंक परदर्शन किया। भाजपा ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा की जनता द्वारा चुने हुए विधायक के साथ इस तरह की घटिया हरकत जो की गयी है वह घोर कायराना व लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा मलोट की घटना से यह पूरी तरह से साबित होता है कि आंदोलन किसानों का नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी व कुछ विपक्षियों की ओर से प्रायोजित है।
कांग्रेस पार्टी अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती देखकर ऐसी साजिशों व घटिया हरकतों पर उतर आयी है। शर्मा ने कहा आंदोलन की आड़ में अगर कांग्रेस पार्टी या अन्य विपक्षी दलों द्वारा भविष्य में ऐसी किसी साज़िश का हम इसी पार्कर से विरोध करते रहेंगे। उन्होंने कहा अबोहर से विधायक अरूण नारंग के साथ की गई हाथापाई व मारपीट को भाजपा ही नहीं बल्कि देश के हर नागरिक ने इस घटना को गलत बताया है। आज इस मौक़े पर जिला महामंत्री परमजीत कौर ,पंचकुला के महापौर कुलभूषण गोयल, नगर निगम पार्षद एवं जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, श्याम लाल बंसल, सतपाल गुप्ता, सुशील सिंगला, जिला सचिव सुरेंद्र मनचंदा, राजेंद्र नूनी वाल मंडल अध्यक्ष जय कौशिक, संदीप यादव, राकेश अग्रवाल गौतम राणा, रंजीता मेहता, युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र लुबाना,पार्षद सुरेश वर्मा, सोनिया सूद, राकेश वाल्मीकि, सोनू बिड़ला के साथ भारी सांख्य में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।