पीएम मोदी शहीद परिवारों को एक करोड़ व पेट्रोल पंप देने का बिल संसद में लाएं :शांडिल्य
न्यूज डेक्स संवाददाता
लाडवा। पंजाब सरकार की तर्ज पर केंद्र में मोदी सरकार व तमाम भाजपा साशित प्रदेशों में ब्राह्मण कल्याण भलाई बोर्ड का गठन हो ताकि ब्राह्मण समाज का उत्थान हो सकें । उपरोक्त शब्द ब्राह्मण महापंचायत एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने लाडवा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे । शांडिल्य ने कहा ब्राह्मण समाज हमेशा पथ-प्रदर्शक रहा है । शांडिल्य ने कहा ब्राह्मणों की सामाजिक व आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की स्थापना जरूरी है । शांडिल्य ने कहा इसको लेकर जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा ।
इस अवसर पर एटीएफआई के प्रभारी सचिन शांडिल्य ,मोहित बाल्याण,राहुल लाडवा,गौरव बकाली, रवि,मनीष,रोहित मौजूद थे ।शांडिल्य ने कहा की वह अब देश में आतंकवाद के खिलाफ जांबाज ब्राह्मणों को भी अपने साथ जोड़ेंगे l उन्होंने कहा की इस देश की आज़ादी की लड़ाई से लेकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ब्राह्मण समाज का अहम रोल रहा है l उन्होंने कहा की वीर हकीकत राय हो,चन्द्रशेखर आज़ाद हो सुभाषचन्द्र बोस हो या राजगुरु,सुखदेव हो वीर सावरकर हो या बाल गंगाधर तिलक,रानी लक्ष्मी बाई हो या रामप्रसाद बिसिमिल,मंगल पाण्डेय हो या लाला लाजपत राय,विनोभा भावे हो या गोपाल कृष्ण गोखले,पंडित मदन मोहन मालवीय हो या तांत्या टोपे,खुदीराम बोस हो या गोविन्द वल्लभ पन्त हो या चक्रवर्ती राजगोपालाचारी इन तमाम ब्राह्मणों ने देश को अपना समर्पण दिया है।
उन्होंने कहा ब्राह्मण महापंचायत इन शहीदों की सोच पर पहरा रखते हुए जहा ब्राह्मण समाज को मजबूत करेगी उन्हें राजनितिक तौर पर शक्तिशाली बनाएगी ताकि ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए कार्य कर सकें l ब्राह्मण हमेशा सबका भला मांगता है और शस्त्र व शास्त्त्रों का ज्ञाता होने के बावजूद भी अपनी राजनितिक भागेदारी में संगठित होकर कार्य नहीं कर पा रहे है । शांडिल्य ने कहा काबिल ब्राह्मणों की सूची तैयार कर एक मंच पर लाया जाएगा और जो पार्टी ब्राह्मण समाज को विधानसभा में ज्यादा सीटें देगी उस पार्टी के लिए ब्राह्मण महापंचायत काम करेगी । ब्राह्मण महापंचायत जल्द कश्मीरी ब्राह्मणों का पुनर्वास व उन्हें मजबूत करने की मुहिम भी छेड़ेगी ।
वीरेश शांडिल्य ने भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद हुए जवानों के माता-पिता को एक करोड़ की राशि व राज्य सरकार 50 लाख की राशी प्रदान करें और शहीद के माता-पिता को गैंस एजेंसी या पेट्रोल पंप कारगिल की तरह अलॉट किया जाएं इसको लेकर मोदी संसद में बिल लाएं व शहीदों की शहादत का सम्मान करने का कार्य करें ।वहीं वीरेश शांडिल्य ने गत दिनों पंजाब के अबोहर में भाजपा विधायक के साथ हुई मारपीट को निदनीय बताया । उन्होंने कहा इस तरह के कृत्य समाज के लिए घातक है और इससे किसानों का अच्छा सन्देश नही जाएगा ।
उन्होंने कहा सरकारें आती-जाती रहती है पर ऐसे विधायक पर हमला निदनीय है इसलिए पंजाब सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए । शांडिल्य ने कहा केंद्र सरकार किसानों का उग्र रूप धारण होने से पहले किसान नेताओं से चर्चा कर उनकी मांगें माने और हठधर्मी छोड़े । शांडिल्य ने कहा पीएम मोदी खुद किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुने निश्चित तौर पर किसान उनकी बात सुनेंगे । उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मुद्दे को देशहित में खत्म किया जाए ।