सैक्टर-5 वेलफेयर सोसायटी के हाल निमार्ण कार्य का किया शिलान्यास, 5 लाख रुपए अनुदान राशि देने की घोषणा
कुरुक्षेत्र 31 मार्च विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर हल्का के सभी लोगों को सभी सुविधाएं दी जा रही है। इस हल्के में सीवरेज व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, सडकों के निर्माण, गांवों गलियों में ब्लॉक्स लगाने पर कई सौ करोड़ रुपए राशि खर्च की जा चुकी हे। इस हल्के में सबका साथ-सबका विकास नीति पर कार्य करते हुए सम्मान रुप से विकास कार्य किए जा रहे है। वे बुधवार को सैक्टर-5 में आयेाजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने सैक्टर-5 वैलफेयर सोसायटी के हाल निर्माण कार्य का विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान विधायक सुभाष सुधा ने 5 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व प्रभावित है, इस महामारी के कारण प्रदेश के विकास कार्यो पर भी प्रभाव पड़ा है लेकिन सरकार ने लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में कोई कमी नहीं छोडी और इस महामारी के चलते तमाम आर्थिक गतिविधियों को जारी रखा। इस महामारी के बावजूद कुरुक्षेत्र में बडे प्रोजेक्ट और कार्य लगातार चल रहे है। इतना ही नहीं थानेसर हल्के में गांवों और शहरों में पहले की तरह विकास कार्य किए जा रहे है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस की पालना करे और मुंह पर मास्क लगाएं। सभी को यह भी प्रयास करना चाहिए कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में ना जाएं। आमजन को स्वैच्छा से कोरोना टेस्टिंग व कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आगे आना होगा ताकि इस बिमार के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके। इस मौके पर प्रधान तेजबीर सिंह, उपप्रधान जनेश्वर, महासचिव राजा राम, भाजपा के महामंत्री सुशील राणा, सह सचिव राजपाल, रामकुमार बंसल, डा. भगवान सिंह, ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन देवी दयाल शर्मा, लक्ष्यवीर सिंह, कर्ण बसंल, राधाकृष्ण नैन, राजीव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।