गेहूं खरीद के पहले दिन शाहबाद मंडी में हुई 80 क्विंटल गेंहू की खरीद
कोरोना के संक्रमण को लेकर मंडियों में आने वाले किसानो को करे जागरुक
न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहबाद। एसडीएम कपिल शर्मा ने कहा कि गेहूं की खरीद कार्य को लेकर मंडियों व खरीद सैंटरो में तमाम सुविधाएं सुनिश्चित करते हुए किसानों को सुविधा देने का काम करे। मंडी में जिन अधिकारियों तथा कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, वह भी किसानों व आढ़तियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अन्य हिदायतों की पालना करने बारे जागरूक करते हुए अपनी डयूटी का निर्वहन करे।
वे वीरवार को गेहूं फसल खरीद कार्य के पहले शाहबाद मंडी का दौरा करने के उपरांत अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद कार्य के पहले दिन शाहबाद अनाज मंडी में 80 क्विंटल गेहूं की आवक हुई और डीएफएससी विभाग द्वारा इसकी खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि गेहूं के खरीद कार्य को सुचारू रूप से किया जाए, आढ़ती व किसान सरकार की हिदायतों की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करे।
उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद कार्य के लिये शाहबाद क्षेत्र में अतिरिक्त खरीद सेंटर बनाए गए है। सभी खरीद सेंटरों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई है। मंडी व खरीद सेंटर में मास्क, सोशल डिस्टैंस के नियमों की भी पालना करवाई जाए ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा जिन किसानों के पास उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर फसल खरीद सम्बन्धी संदेश आए, वही किसान अपनी फसल लेकर मंडी में पंहुचें। निर्धारित मापदंडो के तहत जिन किसानो ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है, उन किसानो की फसल प्राथमिकता के आधार पर खरीदी जाए।