कुरुक्षेत्र के खरीद केन्द्रों पर 5 लाख 56 हजार एमटी गेंहू खरीद का होगा लक्ष्य
53 खरीद केन्द्रों पर सभी एजेंसियां रोजाना खरीदेंगी गेंहू
आरटीए सचिव रखेंगी ट्रांसपोटेशन पर पैनी निगाहे
भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर नहीं होगा सहन
एसडीएम नियमित रुप से करेंगे मंडियों का निरीक्ष
सीजन के दौरान प्रबंधों में कोताही सहन नहीं, किसानों
व्यापारियों और मजदूरों को उपलब्ध करवाई जाएंगी तमाम सुविधाएं
5 व 6 अप्रैल को खुला रहेगा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कुरुक्षेत्र के किसी भी खरीद केन्द्र पर गेंहू खरीद कायों में पूरे सीजन के दौरान किसी भी स्तर पर जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं होगी। इस सीजन में गेहूं खरीद का कार्य सुचारु रुप से चलाने के लिए 53 खरीद केन्द्र बनाए गए है। इन खरीद केन्द्रों पर सभी एजेंसियां रोजाना खरीद का कार्य करेंगी। इस सीजन में कुरुक्षेत्र के सभी खरीद केन्द्रों पर 5 लाख 56 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य तय किया गया है। अहम पहलू यह है कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के खरीद केन्द्रों पर रोजाना निरीक्षण करेंगे और किसानों, व्यापारियों और मजदूरों की तमाम सुविधाओं का ध्यान रखेंगे।
वे वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने सभी एसडीएम ने सम्बन्धित क्षेत्रों के खरीद केन्द्रों में खरीद कार्यों के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में फीडबैक रिपोर्ट लेते हुए कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार गेहूं खरीद का कार्य शुरु हो चुका है। इसलिए खरीद कार्य के दौरान मंडियों में सफाई, शौचालय, बिजली, पीने के पानी, सडक़ों, मजदूरों, झरनों, बारदाना सहित अन्य सुविधाओं का प्रबंध होना चाहिए ताकि किसी भी किसान, मजदूर, व्यापारी को दिक्कत ना आए। सरकार के आदेशानुसार किसी भी खरीद केन्द्र पर व्यवस्था में किसी भी स्तर पर कमी नहीं आने चाहिए।
सभी प्रबंध पूरे होने चाहिए और एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के खरीद केन्द्रों पर नियमित रुप से निरीक्षण करेंगे तथा व्यापारियों, किसानों, मजदूरों के साथ-साथ आलाधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर रखेंगे ताकि किसी स्तर पर कोई परेशानी आने पर उसे तुरंत दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम सीजन के दौरान लिफ्टिंग और अनलोडिंग प्रक्रिया पर पूरा ध्यान देंगे। सभी एसडीएम किसी योग्य और कुशल अधिकारियों को अपने-अपने अधीनस्थ खरीद केन्द्रों का इंचार्ज नियुक्त करेंगे ताकि हर खरीद केन्द्र पर नजर रखी जा सके। इस सीजन में आरटीए सचिव ट्रांसपोटेशन की व्यवस्था पर नजर रखेंगी ताकि किसी भी खरीद केन्द्र पर उठान कार्य से सम्बन्धित कोई दिक्कत ना आए।
इसी तरह अनलोडिंग पर भी विशेष फोकस रखा जाएगा। सभी एजेंसियां सभी खरीद केन्द्रों पर रोजाना गेहूं खरीद का कार्य करेंगी। सभी अधिकारियों को गेहूं खरीद के कार्य में पूरी संवेदनशीलता, गम्भीरता और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करना है। अगर किसी भी खरीद केन्द्र से कोई शिकायत मिली तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार सहन नहीं होगी। इस खरीद प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करना है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को मंडी में फसल लेकर आने के लिए सरकार के द्वारा मोबाईल पर संदेश भेजा जाएगा और सभी किसान निर्धारित शैडयूल के अनुसार तय दिन को ही मंडियों में अपनी फसल को लेकर आएंगे। सभी किसान अपनी फसल को साफ-सुथरी, सरकारी मापदंडों पर तैयार करके खरीद के लिए मंडी में लेकर आए ताकि बिना किसी परेशानी के खरीद की जा सके।
अगर किसान की फसल भेजे गए संदेश के अनुसार तय दिन तैयार नहीं हुई है तो ई-खरीद पोर्टल पर जाकर अपनी फसल की कटाई अनुसार आगामी दिनों का चुनाव कर सकते है। जो किसान निर्धारित शैडयूल के अनुसार अपनी फसल नहीं बेच पाएं है, उन किसानों को सप्ताह के प्रत्येक शनिवार व रविवार को खरीद के लिए मंडियों में बुलाया जाएगा। जिन किसानों का बैंक खाता गलत है, उनके मोबाईल पर संदेश भेजा गया है, वे सभी किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर खुद के नाम पर खुले बैंक खाते को ही दर्ज करवाएं और यह खाता जनधन योजना का नहीं होना चाहिए। इस मौके पर एडीसी प्रीति, जिला परिषद के सीईओ अश्विनी मलिक, एसडीएम अखिल पिलानी, एसडीएम अनुभव मेहता, एसडीएम कपिल शर्मा, डीडीपीओ प्रताप सिंह, डीआरओ डा. चांदी राम चौधरी, अंडर ट्रेनिंग आईएएस वैशाली सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
5 व 6 अप्रैल को खुला रहेगा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टलउपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि जो किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हो पाए है, उनकी सुविधा के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल 5 और 6 अप्रैल को खोला जाएगा। इसलिए जिन किसानों का पंजीकरण नहीं हुआ है, वे किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते है।