– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने चेंपियनशिप का किया शुभारंभ
-2 से 4 अप्रैल तक आयोजित की जा रही इस चेंपियनशिप में करीब 125 प्रतिभागी ले रहे है भाग
-प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खेलमंत्री संदीप सिंह करेंगे विजेताओं को सम्मानित
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में तीन दिवसीय 15 वीं अश्विनी गुप्ता ममोरियल डिस्ट्रिक्ट बेडमिंटन चेंपियनशिप का उद्घाटन किया। अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट और जिला बेडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 2 से 4 अप्रैल तक आयोजित की जा रही इस चेंपियनशिप में करीब 125 प्रतिभागी भाग ले रहे है, जिनमें 2019 की अंडर 17 की नेशनल चेंपियन देविका सिहाग और रिद्धि कौर तूर और 2015 राष्ट्रीय खेलों के सिल्वर विजेता अक्षित महाजन भी शामिल है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दिवंगत अश्विनी गुप्ता को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि अश्विनी गुप्ता ममोरियल डिस्ट्रिक्ट बेडमिंटन चेंपियनशिप उनके दिवंगत पुत्र अश्विनी गुप्ता की याद में पिछले 15 वर्षों से आयोजित की जा रही है।
गुप्ता ने बताया कि श्री अश्विनी गुप्ता के आकस्मिक निधन के पश्चात उनकी याद में अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट का गठन किया गया था। ट्रस्ट द्वारा उनकी याद में प्रतिवर्ष चार कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, जिसमें यह बेडमिंटन चेंपियनशिप भी शामिल है। इसके अलावा रक्तदान शिविर और आखों के आॅपरेशन का कैंप और गांव में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिये कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता हैं।
उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट इसी प्रकार से समाज सेवा की गतिविधियों में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाता रहेगा।