विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए पीएचडी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि 5 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदक 5 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि योग्य उम्मीदवार जो यूजीसी/सीएसआईआर नेट जेआरएफ (वैधता अवधि के साथ)/यूजीसी/सीएसआईआर-नेट/शिक्षक फैलोशिप धारक/इंस्पायर फैलो (वैधता अवधि के साथ)/गेट/जीपैट धारक हैं, वे सभी योग्य उम्मीदवार 5 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच विभिन्न पाठ्यक्रमों में पीएचडी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इस्टरूमेंटेशन विभाग की 16 सीटों, भूगोल की 5 सीटों, यूआईईटी में मैकेनिकल इंजिनियरिंग की 10, बॉयोटेक्नालाजी की 9, कम्प्यूटर साइंस की 4 तथा इलैक्ट्रानिक साइंस एंड कम्यूनिकेशन की 14 रिक्त सीटों के लिए पीएचडी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बॉटनी की 3 सीट, राजनीतिक विज्ञान की 3, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की 5, बॉयोकैमेस्ट्री की 5, संस्कृत पालि एवं प्राकृत विभाग की 4, लोकप्रशासन विभाग की 4, जूलोजी की 2, अर्थशास्त्र की 2, मनोविज्ञान की 2, वाणिज्य विभाग की 8, कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशन विभाग की 7, पर्यावरण अध्ययन संस्थान की 4 रिक्त सीटों के लिए आवदेक आवेदन कर सकते हैं।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इंस्ट्टियूट आफ फार्मास्यूटिकल साईंसिज़ की 20 सीटें, फिजिकल एजुकेशन की 4, सोशल वर्क की 3, अंग्रेजी की 5, फाईन आर्टस की 3, बायोटैक्नालॉजी की 4, कैमिस्ट्री (फिजीकल) की 3, कैमिस्ट्री (आर्गेनिक) की 01, लॉ की 12, फिजिक्स की 6, टूरिज़्म एवं होटल मैनेजमेंट की 2, इंस्ट्टियूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन एंड मीडिया टैक्नालाजी की 4, यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मैनेजमेंट की 10, इलेक्ट्रानिक साईस की 18, सोशयोलॉजी की 3 व जियोफिजिक्स विभाग में 3 रिक्त सीटों के लिए पीएचडी में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि पीएचडी अधिसूचना बारे फीस, श्रेणीवार रिक्त पदों की संख्या और निर्देश आदि विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में पीएचडी में दाखिला सूची 19 अप्रैल को लगाई जाएगी। इसके बाद 22 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच दाखिला प्राप्त विद्यार्थी ऑनलाइन मोड द्वारा अपनी फीस जमा कर सकते हैं। पीएचडी के लिए कोर्स वर्क कक्षाएं 26 अप्रैल से लगेंगी।