न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मकान से जेवरात चोरी करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार । थाना कृष्णा गेट पुलिस ने मकान से जेवरात चोरी करने के आऱोप में विक्रम उर्फ गोलु पुत्र रामपाल वासी प्रतापगढ को गिरफ्तार कर 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस की पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने अपने मालिक के घर से सोने के जेवरात चोरी किये थे। जिनको गिरवी रख कर उन पैसों से एक कार स्वीफट डिजायर न. HR60E-5298 खरीद ली थी तथा कुछ जेवरात अपने घर में रखे हुए थे। कार व करीब सवा 04 तोले सोने के जेवरात को बरामद करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुभाष चंद्र ने दी।
उन्होंने बताया कि 30 मार्च 2021 को मांगे राम वासी ज्योतिनगर ने थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास गोलु वासी प्रतापगढ ड्राईवर की नौकरी करता है। उसने अक्तुबर 2019 से 04 जनवरी 2021 तक उसके पास नौकरी की। उसके बाद भी उसका उनके घर में आना जाना लगा रहता था। वह दोबारा दिनांक 28 फरवरी 2021 से 05 मार्च 2021 तक लगातार उसके घर पर आया और वह एक दिन गाडी चलाकर उसके साथ नरवाना भी गया था। दिनांक 05 मार्च 2021 को वह गुडगांव किसी कार्य से जल्दी चला गया। घर पर उसकी पत्नी थी। जब वह मकान के साथ खाली प्लाट मे कपडे धो रही थी तो उसी समय गोलु उसके घर आया। जिसको पता था कि अलमारी कि चाबी कहां रखी है।
उसने अलमारी खोलकर एक बैग में रखे 17/18 तोले सोने के जेवरात चोरी करके ले गया। 06 मार्च के बाद वह दोबारा नहीं आया । जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच सुभाष मंडी चौंकी में तैनात हवलदार कर्म सिंह को सौंपी गई। सुभाष मंडी चौंकी के ईन्चार्ज उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के मार्ग निर्देश में हवलदार कर्म सिंह, विनोद कुमार व एसपीओ बलवान सिंह की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर विक्रम उर्फ गोलु पुत्र रामपाल वासी प्रतापगढ को काबु करके पुछताछ की। पुलिस की पर विक्रम उर्फ गोलु ने स्वीकार किया कि उसने मांगे राम वासी ज्योति नगर के मकान से सोने के जेवरात चोरी किये थे।
हवलदार कर्म सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस की पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने अपने मालिक के घर से सोने के जेवरात चोरी किये थे। जिनको गिरवी रख कर उन पैसों से एक कार स्वीफट डिजायर न. HR60E-5298 खरीद ली थी तथा कुछ जेवरात अपने घर में रखे हुए थे। कार व करीब सवा 04 तोले सोने के जेवरात को बरामद कर लिया है। बकाया सोने की बरामदगी करने के लिए जांच जारी है।