न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।जिला पुलिस ने रात के समय मोटरसाइकिल एजेंसी में सेंध लगाकर चोरी करने के आरोप में किया तीन को गिरफ्तार । अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने रात के समय मोटरसाइकिल एजेंसी में सेंध लगाकर चोरी करने के आरोप में अंकित पुत्र महेंद्र सिंह वासी कुम्हारों वाला मोहल्ला लाडवा, प्रवीन पुत्र रामशरण वासी शिव कालोनी लाडवा व सुहेब उर्फ सोगी पुत्र ईस्माइल वासी नजदीक बीएसएनएल एक्सचेंज लाडवा को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 1 लाख 54 हजार 500 रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने दी।
गर्ग ने बताया कि 30 मार्च 2021 को रामशरण पुत्र राम दास गुप्ता वासी सत्यम एन्कलेव लाडवा ने थाना लाडवा में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी लाडवा में टीवीएस मोटरसाइकिल की एंजेसी है । 29 मार्च 2021 को वह रात के समय एजेंसी बंद करने से पहले गल्ले में 1 लाख 84 हजार 500 रु. रख कर गया था। 30 मार्च 2021 को जब सुबह उसने एजेंसी खोली तो उसने देखा कि उसका गल्ला पटा हुआ था और गल्ले से 1 लाख 84 हजार 500 रु. गायब थे। जिनको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार को सौंपी गई। मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।
2 अप्रैल 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार, जसपाल सिंह व हवलदार लखन सिंह की टीम आरोपियों की तलाश में लाडवा एरिया में मौजूद थी कि पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली की लाडवा मोटरसाइकिल की एजेन्सी से चोरी करने के आरोपी अंकित पुत्र महेन्द्र सिंह वासी कुम्हारों वाला मोहल्ला व प्रवीन पुत्र रामशरण वासी शिव कालोनी लाडवा इस समय जिन्दल पार्क लाडवा के पीछे मौजुद हैं। जिस सुचना के आधार पर पुलिस टीम ने दो लड़कों को काबू करके उनका नाम पता पुछा । जिन्होंने अपना नाम अंकित पुत्र महेंद्र सिंह वासी कुम्हारों वाला मोहल्ला लाडवा व प्रवीन पुत्र रामशरण वासी शिव कालोनी लाडवा बताया । जिनसे पुछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकार किया कि रात के समय मोटरसाईकिल की एजेन्सी से पैसे चोरी किये थे। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार करके गहनता से पुछताछ शुरु की।
पुलिस की गहनता से पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि सुहेब उर्फ सोबी जो कि एजेन्सी में काम करता था। जिसने उनको पैसों के बारे में सुचना दी थी तथा एजेन्सी में प्रवेश करने का तरीका भी बताया था। उन तीनों ने मोटरसाइकिल एजेन्सी में रखे 01 लाख 84 हजार 500 रुपये चोरी कर किये थे । पुलिस टीम ने आरोपी सुहेब उर्फ सोबी पुत्र ईस्माइल वासी नजदीक बीएसएनएल एक्सचेंज लाडवा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग जगह से 01 लाख 54 हजार 500 रुपये बरामद कर लिये हैं। आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।