सरकार के निर्देशानुसार तुरंत प्रभाव से खोल दिया गया है पोर्टल
6 अप्रैल तक खुला रहेगा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि जो किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हो पाए है, उनकी सुविधा के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल को खोल दिया गया है और यह पोर्टल 6 अप्रैल तक खुला रहेगा। इसलिए जिन किसानों का पंजीकरण नहीं हुआ है, वे किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते है।
उपायुक्त ने बातचीत करते हुए बताया कि राज्य सरकार व प्रशासन किसानों और किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2021 गेहूं की फसल को खरीदना शुरु कर दिया है और मंडियों में किसानों, मजदूरों व आढ़तियों को किसी भी प्रकार समस्या के लिए अधिकारियों की डयूटियां लगाई गई है। अब सरकार द्वारा ऐसे किसानों जिनकी फसल का अभी तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं हुआ है, उनके लिए पोर्टल को तुरंत प्रभाव से खोल दिया गया है। ऐसे किसान अपनी फसल का इस पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते है। यह पोर्टल आगामी 6 अप्रैल 2021 तक खुला रहेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रबी खरीद सीजन 2021-22 के दौरान किसानों को किए जाने वाले भुगतान में किसी प्रकार की देरी नहीं होगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों को एक निर्धारित समय अवधि के भीतर उनकी खरीदी गई उपज का भुगतान प्राप्त हो और इसके लिए जिम्मेदारियां तय की गई हैं। इसके अलावा, राज्य सरकार ने मंडियों में आई-फॉर्म जारी होने के 72 घंटों के भीतर किसानों के खातों में सीधे पैसा भेजने का फैसला किया है। यदि किसी कारण से किसानों का पैसा उनके सत्यापित खातों में समय पर जमा नहीं किया जाता है, तो उन्हें 9 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान किया जाएगा।