न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरुक्षेत्र द्वारा पर सक्षम युवाओं के सहयोग से नो स्मोकिंग डे विषय पर विभिन्न जागरुकता शिविरों का आयोजन किया गया। सक्षम युवाओं द्वारा मैन बाजार, मछरौली, डूडा, लंडी, दाउमाजरा, छारपुर, मिर्जापुर आदि गांवों में शिविरों के माध्यम से आमजन को नशे जैसी बुरी बिमारी के प्रति जानकारी देकर जागरुक किया। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के आयोजन का मुख्य उदेश्य जिले के लोगों को धूम्रपान छोडऩे के प्रति प्रोत्साहित करना, तम्बाकू का सेवन ना करना व नशा करने से शरीर पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक करना था।
इन शिविरों के माध्यम से आमजन को नशे के कारण होने वाले रोग जैसे ह्दय रोग, ब्रोकाइलिस, निमोनिया, स्ट्रोक सहित अन्य बिमारियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है। इसके साथ-साथ सक्षम युवाओं द्वारा वर्ल्ड कंज्यूमर राईट डे विषय पर गांव डूडी, कतलाहेड़ी, झरौली, थाना, गुढा, मुकुरपुर, दयालपुर आदि गांवों में कैम्पों का आयोजन कर कंज्यूमर राईट डे विषय पर जागरुक किया। सक्षम युवाओं को आमजन को जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावट, नापतोल में गड़बड़ी, बगैर मानक वस्तुओं की बिक्री, समान की बिक्री बारे गारंटी व वारंटी के बावजूद सेवा प्रदान नहीं करना जैसी समस्याओं से दिलाने और अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने के प्रति जागरुक किया।