राजनीति को मैं जनसेवा के लिये करता हूं,अगर सिनेमा में काम करना रोड़ा बना तो उसे छोड़ दूंगा
कमल हासन ने कहा है कि मुझे लगातार कई धमकियां मिल चुकी हैं
न्यूज डेक्स इंडिया
देश के प्रख्यात अभिनता एवं मक्कल निधि मय्यम पार्टी के संस्थापक कमल हसन ने अपने राजनीतिक करियर पर बड़ा बयान देकर सिने प्रेमियों में हलचल पैदा कर दी है। कमल हसन ने अपने बयान में कहा कि वह सिनेमा छोड़ने को भी तैयार हैं,मगर यह यह निर्णय तब ले सकते हैं,जब सिनेमा उनके राजनीतिक करियर में रोड़ा बनेगा। कमल हासन से साफ किया कि राजनीति को वह जनसेवा के लिये करते है और उसे वह छोड़ नहीं सकते।
मीडिया से मुखातिब होकर कमल हासन ने कहा कि अगर सिनेमा जनसेवा में रोड़ा बनेगा तो वह वर्तमान फिल्मी असाइनमेंट छोड़ देंगे। काबिलेगौर है कि पिछले करीब पांच दशकों से दक्षिण और हिंदी सिनेमा में सक्रिय रहकर बुलंदियों तक पहुंचे कमल हासल राजनीतिक के क्षेत्र में भी अब काफी गंभीरता के साथ सक्रिय हैं।
कमल हासन के प्रंशसकों के लिये यह खबर झटका देने वाली है,क्योंकि इस अभिनेता ने दावा किया कि उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं। हालांकि इस बारे में उन्होंने अभी विस्तार से खुलासा नहीं किया है। काबिलेगौर है कि कमल हासन इन दिनों तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं।