न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गीता निकेतन विद्या मंदिर सेक्टर 3 कुरुक्षेत्र भवन में सोमवार से हवन पूजन यज्ञ के साथ नये सत्र 2021-22 की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व मंगल ध्वनी के साथ हुआ। प्रधानाचार्य सुमित कुमार, प्रबंधक गुलशन ग्रोवर द्वारा दीप प्रज्वलन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य निधि कक्कड़, अन्नपूर्णा ने शिरकत की ।
विद्यालय की आचार्या रश्मि ने हवन यज्ञ कराया। इसमें विद्यालय के आचार्यों और बच्चों ने सामूहिक रूप से हवन की पूर्णाहुति की। मौके पर विद्यालय प्रबंधक ने सभी प्रबंध समिति के सदस्यों का परिचय करवाते हुए कहा कि हमें अपनी प्रतिभा दिखाते हुए उस स्तर तक पहुंचना है कि हम रोजगार देने वाले बने ना कि नौकरी करने वाले। मनुष्य के अंदर निहित गुणों एवं प्रतिभा का प्रकटीकरण ही शिक्षा है। अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य सुमित कुमार ने सभी का आज के कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केवल पुस्तक ज्ञान ही पूर्ण शिक्षा नहीं है। अपितु सदाचार, सद्वृति, सद्गुण अच्छे संस्कार और अच्छा व्यवहार ही पूर्ण शिक्षा है।