-युवाओं को महक स्वामी जैसी होनहार बेटियों से लेनी चाहिए प्रेरणा:धीरेन्द्र्
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,, 8 अगस्त। उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि कुरुक्षेत्र की बेटी महक स्वामी यूपीएससी की परीक्षा में 393वां रैंक हासिल करके युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनी है। इस बेटी ने साबित कर दिया है कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। इस बेटी पर कुरुक्षेत्र ही नहीं हरियाणा को हमेशा नाज रहेगा।
शनिवार को उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने डीसी आवास कार्यालय पर महक स्वामी व उनके माता-पिता को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि महक स्वामी ने यूपीएससी की परीक्षा पास करके कुरुक्षेत्र के साथ-साथ पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है।
जिले के अन्य युवाओं को भी महक से प्रेरणा लेनी चाहिए और इस प्रकार की परीक्षाओं को उतीर्ण करके जिले का नाम रोशन करना चाहिए। जन सेवा करने का सबसे सशक्त माध्यम प्रशासनिक सेवा है, इन सेवाओं के माध्यम से व्यक्ति आमजन की समस्याओं को निवारण करके एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभा सकता है।
महक शर्मा ने बातचीत करते हुए बताया कि उनका प्रथम लक्ष्य ही यूपीएससी उतीर्ण करना था। उन्होंने पिछली बार एचसीएस की परीक्षा पास की थी। उसने घर पर रहकर आठ से नौ घंटे तक पढ़ाई की। अब एचसीएस की ट्रेनिंग के दौरान भी उसने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी। वह अपने माता-पिता का सपना साकार करने में सफल रही है।
पिता दया स्वामी ने बताया कि उसने अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान रखा और उनको समय-समय पर प्रोत्साहित किया। बेटी महक ने आज उनका नाम ऊंचा किया है। महराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से इंजीनियरिंग करने के बाद कुरुक्षेत्र की महक ने 14 लाख का पैकेज छोडक़र हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) की परीक्षा पास की।
महक ने यह कामयाबी भी सेल्फ स्टडी से हासिल की है। महक ने किसी भी कक्षा के परिणाम में दूसरा स्थान हासिल नहीं किया। हमेशा पहले स्थान पर रही है। महक ने 2016 में एक सॉफ्टवेयर कंपनी से नौकरी छोड़ दी और घर बैठकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की। अपने सपनों को परवान चढ़ाने के लिए महक ने दोस्तों और रिश्तेदारों से दूरी बनाते हुए अपनी पढ़ाई पर फोक्स किया। इस काम में महक के परिवार ने पूरा सहयोग किया।