खेल मंत्री संदीप सिंह ने खुला दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं
न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा, 8 अगस्त। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में आगे आकर एक मुकाम हासिल करने का प्रयास करना चाहिए जो युवा प्रयास करेगा वह निश्चित ही लक्ष्य को हासिल करेगा। इससे युवा अपने गुरुओं, माता-पिता के साथ हरियाणा प्रदेश का नाम भी रोशन करेगा। इतना ही नहीं युवाओं को शिक्षा के साथ खेलों में भी बढ़चढक़र भाल लेना चाहिए ताकि शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ रोजगार के भी अवसर पैदा हो। खेलमंत्री संदीप सिंह शनिवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे। इससे पहले खेलमंत्री संदीप सिंह ने हल्का के लोगों की जन स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, समाज कल्याण विभाग, एसडीएम कार्यालय, नगर पालिका, बीडीपीओ कार्यालय सहित अन्य विभागों से सम्बन्धित समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर निर्धारित समयावधि में लोगों की समस्याओं को सुने और उनका समाधान करना सुनिश्चित करे। इस सरकार के कार्यकाल में लोगों की समस्याओं को तवज्जों देकर दूर किया जा रहा है। इस मामले में किसी भी अधिकारी की शिकायत नहीं आनी चाहिए। सभी अधिकारी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करे और लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करना सुनिश्चित करे। उन्होंने स्पष्टï आदेश दिए की अधिकारियों को आमजन की आवाज को सुनना होगा, इस मामले में लापरवाही सहन नहीं होगी। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पिहोवा क्षेत्र में समान रुप से विकास कार्य करवाए जा रहे है। क्षेत्र के पार्कों की सफाई व्यवस्था, विभिन्न गांवों को जोडऩे वाली मुख्य सडक़ों का निर्माण, सफाई के लिए आटोमैटिक मशीन सहित पिहोवा के लिए अनेकोंं परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा की पिछले करीब 4 महीने से कोरोना के कारण बहुत सी योजनाएं प्रभावित हुई है और कोविड-19 से हरियाणा, भारत के साथ-साथ पूरा विश्व प्रभावित हुआ है तथा इससे पुरी दूनिया की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है। लेकिन अब धीरे-धीरे हालातों पर काबू किया जा रहा है। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए खेलमंत्री ने कहा कि रोजगार में प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और पारदर्शिता व मेरिट के आधार पर रोजगार प्रदान किए गए है तथा आगे भी इसका अनुसरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खेलों व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़ी खेल आयोजनों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कार व सरकारी नौकरियां भी दी जा रही है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से अबकी बार हरियाणा द्वारा खेलो इंडिया को होस्ट किया जाएगा। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष हमेशा सरकार के खिलाफ बोलने का काम ही करता है और हर सिक्के के दो पहलू होते है, लेकिन सिक्के की कीमत एक ही होती है, इसलिए वह काम करने में विश्वास रखते है और अपने काम के दम पर ही जवाब देना जानते है।