न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने दिनांक 05 से 06 अप्रैल 2021 तक डीएसएससी, वेलिंगटन (तमिलनाडु) का दौरा किया । सेना प्रमुख ने रक्षा डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन में 76 वें स्टाफ कोर्स में भाग लेने वाले संकाय और अधिकारियों को “पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं पर हुई घटनाएं एवं भारतीय सेना के भविष्य के रोडमैप पर उनका प्रभाव” विषय पर एक व्याख्यान दिया । उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्र अपनी सीमाओं पर नए सिरे से चुनौतियों का सामना कर रहा है और छात्रों को सभी घटनाक्रमों से अवगत रहने की जरूरत का आह्वान किया ।
डीएसएससी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एमजेएस कहलों ने सेना के तीनों अंगों के बीच संयुक्तता पर व्यावसायिक सैन्य प्रशिक्षण के विशिष्ट संदर्भ के साथ चल रही प्रशिक्षण गतिविधियों और नई पहलों के समावेश पर सेना प्रमुख को अपडेट दिया । सेना प्रमुख को पेशेवर सैन्य शिक्षा के लिए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में डीएसएससी की भूमिका को बढ़ाने की दिशा में एक कदम के तौर पर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और ढांचागत विकास में किए जा रहे बदलावों के बारे में भी जानकारी दी गई । उन्होंने कोविड-19 महामारी की बाधाओं के बावजूद प्रशिक्षण की बहुत बेहतर स्थिति बनाए रखने के लिए कॉलेज की सराहना की ।