30 अप्रैल तक भर सकेंगे फार्म
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय ने जुलाई 2020 सत्र के लिए दाखिले की तिथि को 30 अप्रैल कर दिया है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डा. दीपक राय बब्बर ने बताया कि दूरवर्ती शिक्षा के माध्यम से वार्षिक परीक्षा देने वाले (कम्पार्टमेंट/रिअपीयर/पुनर्मूल्यांकन/यूएमसी/मर्सी चांस आदि को छोड़कर) ऐसे अभ्यर्थी जिनका परीक्षा परिणाम किसी कारणवश विश्वविद्यालय स्तर पर विलम्ब से घोषित किया गया है।
उस उम्मीदवार को परीक्षा परिणाम कार्ड के डिस्पेच के 15 दिनों के भीतर उच्च कक्षा (प्रथम वर्ष को छोड़कर) में बिना विलम्ब शुल्क के प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और उसके बाद उम्मीदवार का प्रवेश सामान्य शुल्क 10 हजार रुपये लेट फीस के साथ होगा। दूरवर्ती शिक्षा के उन उम्मीदवारों को विभिन्न पाठ्यक्रमों (प्रथम वर्ष को छोड़कर) में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जो पूरक परीक्षा/कम्पार्टमेंट/रि-अपीयर/पुनः मूल्यांकन /पुनर्मूल्यांकन/मर्सी चांस/यूएमसी के बाद योग्य अभ्यर्थी (इसी सत्र) को सामान्य शुल्क ़ 10 हजार रुपये लेट फीस के साथ दाखिला दिया जाएगा।