न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी कालेजों व विश्वविद्यालयों के परिसरों को तंबाकु-फ्री बनाने का निर्णय लिया है, इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने संबंधित शैक्षणिक संस्थाओं से किए गए प्रबंधों के बारे में जानकारी मांगी है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने अढ़ाई माह पहले प्रदेश के सभी कालेजों व विश्वविद्यालयों के परिसरों को तंबाकु-फ्री बनाने के लिए निर्देश जारी किए थे।
इसमें विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए संस्थानों के कैंपस में स्लोगन लिखे जाने तथा नोडल ऑफिसर नियुक्त कर तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत करने हेतु विभिन्न कदम उठाने को कहा गया था। अब उच्चतर शिक्षा विभाग ने इन शैक्षणिक संस्थाओं के परिसरों को तंबाकु-फ्री बनाने के लिए उठाए गए कदमों बारे जानकारी मांगी है।