कालाहल्के को मिलेगी विकास की बड़ी सौगात
न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद मारकंडा 8 अगस्त। शाहाबाद के विधायक रामकरण काला ने कहा कि 14 अगस्त को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला विधानसभा चुनाव में शाहबाद हल्के से भारी मतों से मिली जीत के उपलक्ष्य में नई अनाज मंडी शाहबाद मारकंडा में हलके की जनता का धन्यवाद करेंगे तथा शाहबाद हलके के विकास हेतु बड़ी सौगात देंगे।
उन्होंने कहा कि नगर व हल्के के हर गांव के विकास उपमुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखेंगे। इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सभी के हाथों को सैनिटाइजर करवाया जाएगा। वे शनिवार को शहीद उधम सिंह मेमोरियल सोसायटी के हाल में हल्के के जेजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राजनीति के भेदभाव से ऊपर उठकर शाहबाद नगर तथा हल्के के हर गांव का सामान रूप से विकास करवाया जाएगा। किसानों की सूरजमुखी का एक-एक दाना खरीदा गया है। इसी प्रकार से आने वाली धान की फसल की भी सरकारी तौर पर खरीद की जाएगी। किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। इसी प्रकार से शाहाबाद सहकारी शुगर मिल को निश्चित समय से पहले चलवाने का प्रयास करेंगे ताकि किसान अपना गन्ना सही समय पर मिल में डाल सके।
उन्होंने कहा कि चल रहे विकास कार्यों में ठेकेदार मेटेरियल की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनके गांव त्यौड़ी में उनके द्वारा गोगा मेडी पर भंडारे का आयोजन 13 अगस्त दिन वीरवार को किया जाएगा। सभी वहां पहुंचकर प्रसाद अवश्य ग्रहण करें। इस अवसर पर मेंबर जिला परिषद सुकरम पाल, जिला अध्यक्ष कुलदीप मुल्तानी, जिला युवा अध्यक्ष जसविंदर खैरा, सेवादल प्रधान मायाराम, हल्का प्रधान सुबे सिंह त्यौड़ी, किसान सेल प्रधान जगबीर मोड़ी, शहरी प्रधान प्रवीन शर्मा, अमनदीप जैनपुर, डॉक्टर गुलशन क्वात्रा, विष्णु भगवान गुप्ता, रमेश कश्यप, डॉ जीत शेर, मुख्य महासचिव प्रभजीत सिंह जीता, मलकीत बीबीपुर तथा राहुल कत्लाहरी आदि मौजूद थे।