श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर से १२ को भेजा जाएगा पाकिस्तान
यात्रा से पहले एसजीपीसी सब ऑफिस में लगाया जाएगा कोरोना वैक्सीन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। बैसाखी पर पाकिस्तान धार्मिक यात्रा के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर द्वारा भेजा जाने वाला जत्था 11 अप्रैल को कुरुक्षेत्र रवाना होगा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर की कार्यकारिणी समिति के मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना, धर्म प्रचार कमेटी के मैंबर तजिंदर पाल सिंह लाडवा, एसजीपीसी सचिव डा. परमजीत सिंह सरोहा, सब-आफिस प्रभारी परमजीत सिंह दुनियामाजरा और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता एसजीपीसी सब-आफिस कुरुक्षेत्र से इस जत्थे को रवाना करेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसजीपीसी सचिव डा. परमजीत सिंह सरोहा ने बताया कि जत्थे में शामिल संगत को सब ऑफिस कुरुक्षेत्र में 10 अप्रैल को सुबह 12 बजे कोरोना वैक्सीन (टीका) लगवाया जाएगा। यह टीका एसजीपीसी के अधीन चल रहे मीरी-पीरी अस्पताल शाहाबाद मारकंडा की टीम द्वारा लगाया जाएगा। इसके अलावा संगत में शामिल लोगों का कोरोना टैस्ट भी निशुल्क किया जाएगा।
डा.सरोहा के अनुसार इसके अगले दिन 11 अप्रैल को कुरुक्षेत्र सब ऑफिस से ही इस जत्थे को पाकिस्तान के लिए रवाना किया जाएगा। पहले यह जत्था श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर में रूकेगा और वहां से 12 अप्रैल को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान बीबी जगीर कौर पाकिस्तान के लिए जत्थे को रवाना करेगी।