श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के ४०० साला प्रकाश पर्व को समर्पित है नगर कीर्तन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित महान नगर कीर्तन का हरियाणा में 12 अप्रैल को फिर से भव्य अभिनंदन किया जाएगा। स्वागत करने वालो में भारी संगत के साथ-साथ एसजीपीसी कार्यकारिणी समिति के मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना, शिरोमणि अकाली दल के हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष शरणजीत सिंह सोथा और धर्म प्रचार कमेटी सदस्य जत्थेदार तजिंदरपाल सिंह लाडवा, एडिशनल सैकेटरी डा.परमजीत सिंह सरोहा, एसजीपीसी सब ऑफिस प्रभारी परमजीत सिंह दुनियामाजरा, सिख मिशन हरियाणा प्रभारी एवं प्रसिद्ध कथावाचक ज्ञानी मंगप्रीत सिंह शामिल होंगे। इस महान नगर कीर्तन गुरु साहिबान की ऐतिहासिक निशानियां भी शामिल हैं।
एसजीपीसी कार्यकारिणी समिति मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित यह नगर कीर्तन 20 मार्च को श्री अमृतसर साहिब से आरंभ हुआ था, जिसके बाद पंजाब के अलग-अलग शहरों से होते हुए यह महान नगर कीर्तन हरियाणा में ५ अप्रैल को एक बार प्रवेश कर चुका है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर यह नगर कीर्तन देश की राजधानी में दिल्ली में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने बताया कि इसके बाद महान नगर कीर्तन 12 अप्रैल को दिल्ली से चल कर सिंघू बार्डर से हरियाण प्रांत में दोबारा प्रवेश करेगा।
हरियाणा राज्य में प्रवेश करने पर एसजीपीसी के मैंबर साहिबान और संगत के साथ-साथ श्री गुरु तेग बहादुर साहिब मैमोरियल संस्थान बड़ खालसा राईं द्वारा नगर कीर्तन का जोरदार अभिनंदन किया जाएगा। इसके बाद यह महान नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब सेकटर-१५ सोनीपत, १३ अप्रैल को मुरुथल जीटी रोड, संभालखा, गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली पानीपत शहर, घरौंडा, करनाल शहर, श्यामगढ़ से होकर गुरुद्वारा शीशगंज साहिब तरावड़ी में रात्रि विश्राम के लिए रूकेगा।
इसके उपरांत १४ अप्रैल को गुरुद्वारा शीशगंज साहिब तरावड़ी से नीलोखेड़ी, रायेपुरम, बहरसाल, भादसों, इंद्री, गढ़ी जट्टां, खानपुर, बतोड़े अड्डा एवं संजे हब, भूतमाजरा, गुरुद्वारा साहिब पातशाही नौवी बणीबदरपुर, लाडवा अनाजमंडी, से मेन रोड, बुरहान, गुरुद्वारा डिऊडा साहिब पातशाही नौवी, गाधली, मुनीयरपुर, घड़ामी, खेड़ी गादिया, बोडी, ऊमरी, सेकटर-३ रोड़, गुरुद्वारा साहिब बैकुंठ धाम, ब्रह्मसरोवर के निकट से होते हुए कुरुक्षेत्र शहर के गुरुद्वारा साहिब पातशाही नौवीं कुरुक्षेत्र में रात्रि ठहराव करेगा। यहां से १५ अप्रैल को पुराना बस स्टैंड, मोहन नगर, पिपली, लाडवा रोड से मथाना, अंटहेड़ी, खैरी खैरा, शाहपुर बरगट, शाहाबाद-लाडवा रोड, बाबैन, लाडवा बाईपास, बकाली, डेरा कार सेवा, गुरुद्वारा थड़ा साहिब पातशाही नौवीं झिवरहेड़ी, भोगपुर, शिंकदरा, माजरी, खेड़ी लखा सिंह, सागड़ी, टेपरा कलां, टेपरा खुर्द, हरनौल से होकर गुरुद्वारा साहिब पातशाही नौवी सुढल में रात्रि ठहराव के लिए पहुंचेगा।
यहां रात्रि ठहराव के बाद १६ अप्रैल को खेड़ी, ससौली, जगाधरी वर्कशॉप, कमानी चौक, भाई घनियां जी चौंक, बस अड्डा जगाधरी, टोल प्लाजा गधौला, थाना छप्पर, भगवानपुर, सारंग, सीवन माजरा, अध्योया चौक बराड़ा, उगाला, प्रेम नगर, गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब शाहाबाद मारकंडा, निर्मल कुटिया संत बाबा दलेल सिंह जीटीरोड, मोहड़ा, दुराना, गुरुद्वारा मरदों साहिब पातशाही नौवीं, माजरी, गुरुद्वारा लखनौर साहिब, गुरुद्वारा गेंदसर साहिब भानोखेड़ी, मटेड़ी शेखां, मानव चौक, गुरुद्वारा साहिब बादशाही बाग से होकर गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब अंबाला शहर में रात्रि ठहराव के लिए रूकेगा। इसके बाद १७ अप्रैल को गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब अंबाला शहर से नगर कीर्तन पंजाब के लिए रवाना हो जाएगा।