विधायक ने एनडीसी मामले में लगाई नप अधिकारियों को फटकार
दो कर्मचारियों को दूसरे ब्रांच में शिफ्ट करने के दिए आदेश, भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर सहन नहीं
हाउस टेक्स सर्वे करने वाली कम्पनी को नोटिस जारी करने के दिए आदेश
एनडीसी लेने में अब टोकन सिस्टम प्रणाली होगी लागू
नप में एनडीसी के लिए दोपहर 2 बजे तक ली जाएंगी फाइलें
अतिरिक्त राशि को रिफंड करने के दिए आदेश, एनडीसी की अवधि को बढ़ाने के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा प्रस्ताव
नागरिकों की समस्या का समाधान करने के लिए बनाई कमेटी
कम्पनी ने किया 70 हजार सम्पतियों का सर्वे
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा नो डयू सर्टीफिकेट (एनडीसी) जारी करने में लापरवाही बरती जा रही थी। इस विषय पर कड़ा संज्ञान लिया गया और एनडीसी जारी करने में दो कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आई। इसलिए तत्काल प्रभाव से दोनों कर्मचारियों को इस ब्रांच से हटाकर दूसरी ब्रांच में शिफ्ट करने के आदेश नप अधिकारियों को दिए गए है। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और भविष्य में किसी भी कर्मचारी ने एनडीसी जारी करने में देरी की या बिना वजह लोगों को परेशान किया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को देर सायं नगर परिषद के सभागार में अधिकारियों और आम नागरिकों की एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने आम नागरिकों से एनडीसी को लेकर आने वाली दिक्कतों और परेशानियों को सुना और इसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों के पक्ष को भी जाना। विधायक ने कहा कि काफी समय से एनडीसी जारी करने को लेकर लोगों की शिकायते मिल रही थी। इन शिकायतों का निवारण करने और एनडीसी जारी करने की प्रणाली को पारदर्शी बनाने के उदेश्य से ही नगर परिषद के कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान एनडीसी को लेकर लंबित फाइलों का भी बारीकि से अवलोकन किया गया और इन फाइलों का अवलोकन करने से यह तथ्य सामने आए कि कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है और बिना वजह एनडीसी जारी करने में देरी की जा रही है। इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित सीटों के दोनों कर्मचारियों को नप की दूसरी ब्रांच में शिफ्ट करने आदेश नप ईओ को दिए गए है और बाकी कर्मचारियों को चेतावनी भी दी गई है।
विधायक ने अधिकारियों, कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और लापरवाही किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी पारदर्शिता, मेहनत और ईमानदार के साथ कार्य करे। सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी-अपनी सीटों पर बैठकर रोजाना फाईलों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करे ताकि नप में आने वाले किसी भी व्यक्ति को परेशानी ना आए। उन्होंने सभी नागरिकों की एक-एक समस्या को सुना और उनका समाधान मौके पर ही करवाया तथा कुछ लोगों की समस्याओं का समाधान करने आदेश भी दिए गए।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमों के अनुसार कार्य करे और आपसी तालमेल बनाकर फाईलों पर अपनी कार्रवाई तुरंत प्रभाव से करे ताकि लोगों को दिक्कत ना आए। नप अधिकारी नप से सम्बन्धित समस्याओं का अपने स्तर पर समाधान करे, अगर उनसे समाधान नहीं होता तो प्रशासन से समाधान करवाएं। अगर कोई मामला प्रदेश स्तरीय है तो वह स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के माध्यम से समस्या का समाधान करवाएंगे। सभी के कार्य आनलाईन प्रणाली से दुरुस्त किए जाए ताकि सरकार के डिजीटल इंडिया के सपने को साकार बनाकर लोगों को सहुलियत उपलब्ध करवाई जाए। इस मौके पर भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा, नप ईओ रविन्द्र कुहाड़ सहित अन्य अधिकारीगण और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हाउस टेक्स सर्वे करने वाली कम्पनी को नोटिस जारी करने के दिए आदेश
विधायक सुभाष सुधा ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए है कि हाउस टेक्स सर्वे करने वाली कम्पनी ने सर्वे का कार्य सही तरीके से नहीं किया। इस कम्पनी द्वारा हाउस टेक्स सर्वे करते समय बहुत अनियमताएं और लापरवाही बरती है, इसलिए इस सम्बन्धित कम्पनी को नोटिस जारी किया जाए और तुरंत प्रभाव से बकाया भुगतान को भी रोका जाए। इस कम्पनी को यह भी आदेश दिए जाए कि आगामी 7 दिनों में हाउस टेक्स सर्वे से सम्बन्धित कमियों को दूर किया जाए।
एनडीसी लेने में अब टोकन सिस्टम प्रणाली होगी लागू
विधायक सुभाष सुधा ने नगर परिषद के अधिकारियों को नो डयू सर्टीफिकेट (एनडीसी) जारी करने में पारदर्शिता लाने और नागरिकों की समस्या का समाधान करने के उदेश्य से अब टोकन सिस्टम प्रणाली लागू करने के आदेश दिए है। यह प्रणाली आगामी सप्ताह में शुरु हो जाएगी। इसके लिए हाउस टेक्स ब्रांच को अप टू डेट किया जाएगा। इस ब्रांच में हेल्प डेस्क, स्क्रीन, वेटिंग रुम की व्यवस्था होगी। इस हेल्प डेस्क पर टोकन दिए जाएंगे और स्क्रीन पर फाईल और टोकन का नम्बर नजर आएगा। इससे लोगों की समस्या भी दूर होगी।
नप में एनडीसी के लिए दोपहर 2 बजे तक ली जाएंगी फाईले
विधायक ने नागरिकों और अधिकारियों से चर्चा करने के बाद आदेश दिए है कि एनडीसी के लिए सभी फाईले दोपहर 2 बजे तक ही ली जाएगी। इसके बाद कोई भी व्यक्ति फाईल जमा करवाएगा और ना ही कोई अधिकारी और कर्मचारी किसी प्रार्थी से फाईल लेगा। इन नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। यह प्रणाली आम लोगों की सुविधा के लिए ही लागू की गई है।
अतिरिक्त राशि को रिफंड करने के दिए आदेश
विधायक के समक्ष लोगों ने नप कर्मचारियों द्वारा बिना वजह नियमों के विपरित चार्जिस के रुप में अतिरिक्त राशि चार्ज की है। इस प्रकार जो भी गलत चार्ज लोगों से लिए गए है, इसकी जांच करने के बाद सम्बन्धित लोगों को राशि रिफंड की जाए।
एनडीसी की अवधि को बढ़ाने के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा प्रस्ताव
विधायक ने कहा कि जिस भी व्यक्ति को नप द्वारा एनडीसी दी जा रही है, उसकी वैधता 15 दिन के लिए है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है, क्योंकि मकान बनाने से लेकर बिजली, पानी और सीवरेज का कनैक्शन तथा मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए महीनों का समय लग जाता है। ऐसे में हर बार एनडीसी के लिए नप का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है। इस समस्या का समाधान करवाने के लिए एक प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा और इसके लिए बकायदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बातचीत करेंगे।
नागरिकों की समस्या का समाधान करने के लिए बनाई कमेटी
विधायक ने एनडीसी की लम्बित फाईलों का तुरंत निपटारा करने और एनडीसी से सम्बन्धित समस्याओं का समधान करने के लिए अधिकारियों और आम नागरिकों को लेकर एक कमेटी का गठन किय गया है। इस कमेटी में नप ईओ, नप सचिव, एमई, राकेश मेहता, रमेश अरोड़ा, आकाश गुप्ता, अनुज, जय गोपाल, वंदन जैन, पार्षद संजू को शामिल किया गया है।
कम्पनी ने किया 70 हजार सम्पतियों का सर्वे
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र कुहाड़ ने कहा कि नगर परिषद की सीमा में कुछ समय पहले निजी एजेंसी ने थानेसर की 70 हजार सम्पतियों का सर्वे किया। इनमें से 30 हजार सम्पतियों में मालिकों के नाम नहीं आए। इन सम्पतियों में एन लिखा गया है, जिसके कारण कुछ समस्या आ रही है। अब सम्बन्धित कम्पनी से कमियों को दूर किया जाएगा।