संदीप गौतम/न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।भारतीय योग संस्थान कुरुक्षेत्र इकाई कृष्णा जिला के अंतर्गत जिंदल पार्क, हरिओम मंदिर, प्रोफेसर कॉलोनी में भारतीय योग संस्थान का 55 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रवक्ता श्याम पराशर ने बताया कि आज से 54 वर्ष पूर्व न्यू दिल्ली रोहिणी में संस्थान के संस्थापक स्व. प्रकाश लाल ने की थी। उनका स्वप्न था कि लोकाः समस्ताः सुखिनः भवंतु, इसी सिद्धांत को चरितार्थ करते हुए प्रांतीय प्रधान ओम प्रकाश व प्रांतीय सचिव मानसिंह के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र सहित हरियाणा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में संस्थान के संरक्षक गोविंद लाल सेतिया मुख्यातिथि रहे।
उन्होंने कहा कि भारतीय योग संस्थान न केवल हरियाणा बल्कि पूरे भारत सहित पूरी दुनिया में ही निशुल्क योग साधना करवा कर लोगों को स्वस्थ जीवन प्रदान कर रहा है। साधक अनुशासन में रहते हुए योग के माध्यम से प्राणायाम व ध्यान से समाधि तक पहुंच सकते है। उन्होंने सभी साधकों को योग करने व योग पत्रिका योग मंजरी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया।
इस अवसर में मां सरस्वती वंदना व हमको मन की शक्ति देना, मन विजय करें भजन साधकों द्वारा प्रस्तुत किया गया। सभी साधकों ने योग साधना आसन प्राणायाम व ध्यान करके स्थापना दिवस को यादगार बना दिया। रामकरण शर्मा ने मुख्यातिथि का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कृष्णा जिला के प्रधान देवीदयाल सैनी, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, सतीश शर्मा, रामकरण शर्मा, विनोद वर्मा, हेमसिंह राणा, शारदा जांगड़ा, जितेंद्र तलवाड, मिथलेश, हरिओम मंदिर के मुख्यातिथि डॉ. मनीष कुकरेजा, प्रोफेसर कॉलोनी की मुख्यातिथि राजेश गोयल, तिलक राज, लक्ष्मण दास, नीलम शर्मा, दीपक शर्मा, सतप्रकाश, प्रेम चंद कंसल, धुराला से अशोक मित्तल, नंद लाल मौजूद रहे।