न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गुरुकुल कुरुक्षेत्र में अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त जिम का विधिवत उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुरुकुल के प्रधान कुलवन्त सैनी पहुंचे और दीप प्रज्ज्वलित कर शास्त्री अनिल आर्य के ब्रह्मत्व में वैदिक मंत्रों की मधुर ध्वनि के बीच जिम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता, सह प्राचार्य शमशेर सिंह, मुख्य संरक्षक संजीव आर्य, जगत वर्मा, कोच रिन्कू आर्य सहित सभी संरक्षक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रधान कुलवन्त सैनी ने कहा कि हमारे शास्त्रों में भी लिखा है कि ‘पहला सुख निरोगी काया’ है यदि हमें निरोगी और स्वस्थ रहना है तो इसके लिए नियमित व्यायाम करना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्थर-सी हो मांसपेशियां, लोहे से भुज दण्ड अभय, रग-रग में हो लहर खून की, तभी जवानी पाती जय।
उन्होंने कहा कि गुरुकुल में सभी बच्चे हृष्ट-पुष्ठ और स्वस्थ रहते हैं और नियमित व्यायाम भी उन्हें कराया जाता है मगर जो बच्चे शरीर शौष्ठव में विशेष रूचि लेते हैं, उनके लिए अलग से लगभग 10 लाख रूपये की लागत से यह जिम तैयार किया गया है। विविध खेल विधाओं से जुड़े खिलाडि़यों के साथ-साथ वरिष्ठ विद्यार्थी भी जिम का उपयोग करेंगे। अन्त में उन्होंने कोच रिन्कू आर्य सहित समस्त स्टाफ को मिष्ठान्न खिलाकर जिम के उद्घाटन पर विशेष बधाई दी।