मीरी पीरी इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साईंसिस एंड रिसर्च टीम ने लिए सैंपल
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।खालसा पंथ के स्थापना दिवस बैसाखी पर हरियाणा से पाकिस्तान के सिख धार्मिक स्थानों पर दर्शनों के लिए जाने वाले जत्थे के शनिवार को धर्मनगरी में कोरोना सैंपल लिए गए। मीरी पीरी इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साईंसिस एंड रिसर्च शाहबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. संदीपइंदर सिंह चीमा के मार्गदर्शन में टीम ने यात्रियों के कोरोना सैंपल लिए। यात्रियों का यह जत्था 11 अप्रैल को धर्मनगरी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिबान पातशाही छठी से रवाना होगा, जिसे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर की कार्यकारिणी समिति के मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना, धर्म प्रचार कमेटी के मैंबर तजिंदर पाल सिंह लाडवा, एसजीपीसी सचिव डा. परमजीत सिंह सरोहा, सब-आफिस हरियाणा प्रभारी परमजीत सिंह दुनियामाजरा और सिख मिशन हरियाणा प्रभारी भाई मंगप्रीत सिंह सहित शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता इस जत्थे को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे।
एसजीपीसी सब ऑफिस कुरुक्षेत्र में आज सुखपाल सिंह बुटर, सरदूल सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुरजीत कौर, जसवंत सिंह, इश्वर दयाल, कुलदीप सिंह, जसवंत कौर, हरबंस सिंह, जसवंत सिंह, सदानंद मनोचा, बसंत सिंह, लाजवंती, गुरभेज सिंह, जगजीत सिंह, कुलवंत सिंह, सोभा सिंह, भजन कौर, प्रीतम कौर, रेशम सिंह, बलविंद्र सिंह, जगदीप सिंह, जोगा सिंह, जगीर सिंह, बलबीर सिंह, बलदेव सिंह, निशान सिंह, प्रीतम सिंह, सुखदेव सिंह सहित 39 यात्रियों के मीरी पीरी अस्पताल की टीम में शामिल सीनियर लैब टैक्नीशियन मनिंद्र सिंह और नर्सिंग स्टॉफ लवली व रजविंद्र सिंह द्वारा कोरोना टैस्ट किए गए।
जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना ने बताया कि धर्मनगरी से अमृतसर तक जाने के लिए इन 39 यात्रियों को निशुल्क बस सेवा एसजीपीसी द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। यह सभी यात्री 11 अप्रैल को श्री दरबार साहिब अमृतसर मेें रात्रि विश्राम करेंगे जहां से अन्य सिख यात्रियों के साथ एक विशाल जत्थे को 12 अप्रैल को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान बीबी जगीर कौर पाकिस्तान के लिए रवाना करेगी। इस अवसर पर सिख मिशन हरियाणा के प्रभारी भाई मंगप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह नंबरदार, ऐतिहासिक गुरुद्वारा पातशाही छठी कुरुक्षेत्र के मैनेजर अमरिंद्र सिंह, राजपाल सिंह, हरकिरत सिंह, भूपेंद्र सिंह सहित स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।