– अश्विनी गुप्ता की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान।
-रक्तदान एक महादान और लोगों को देता है नया जीवन- गुप्ता
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने आज सेक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में स्वर्गीय श्री अश्विनी गुप्ता की पुण्य स्मृति में चौथे विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। शिविर का आयोजन अश्विनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। शिविर का आयोजन कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुरूप किया गया।
मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि अश्विनी एक ऐसी पुण्य आत्मा है जो देह त्यागने के उपरांत भी आंखों का शिविर, रक्तदान शिविर, खेल प्रतियोगिताओं इत्यादि के माध्यम से मानवता की सेवा करती आ रही है। उन्होंने कहा कि कुछ महान आत्मायें वर्षो वर्षों तक मानवता की सेवा करती है और अश्विनी गुप्ता भी ऐसी ही एक पवित्र आत्मा है। उन्होंने कहा कि भले ही कम आयु में उनका स्वर्गवास हो गया था परंतु आज भी उनकी स्मृति में अनेक प्रकार के जनसेवा के कार्य अश्विनी गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से किये जा रहे है।
धनखड़ ने कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। क्योंकि यह लोगों को पुर्न जीवन देता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सेवा के साथ साथ हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने का काम भी करता है। एक खिलाड़ी जैसे बेहतर प्रदर्शन कर दूसरे खिलाड़ियों को अच्छा खेलने के लिये प्रेरित करता है उसी प्रकार रक्तदाता रक्तदान कर अन्य लोगों को भी इस पुण्य कार्य के लिये प्रेरित करता है। उन्होंने इस सेवा और प्रेरणा से ओतप्रोत कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित करने पर ज्ञानचंद गुप्ता जी का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने इस सेवा के कार्य में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का भी धन्यवाद किया।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आर के सिंह, पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कोशिक, नरेंद्र लुबाना, हरेंद्र मलिक, सोनू बिरला, सोनिया सूद, राजेश, पूर्व चेयरमैन हरपाल सिंह चीका व गौतम प्रसाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति